मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 01 किलो गांजा कीमती 10 हजार रूपये का जप्त।
थाना बेलबाग की टीम द्वारा 1 किलो गांजा के साथ आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा गया है।
जबलपुर |जल्दी पैसै कमाने की चाह में नये युवा मादक पदार्थों की तस्करी करने में लगे हुए हैं, यैसै ही नवयुवक को गांजा तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने धर दबोचा है,इस संबंध में थाना प्रभारी बेलबाग अरविन्द चौबे ने बताया कि दिनाॅक 2-08-2021 की रात में भ्रमण के दौरान पान बजार गुरंदी के पास एक युवक नीली हाफ शर्ट एंव काले रंग का जींस पेंट पहने हुये एक सफेद रंग का कपड़े का थैला लिये हुये संदिग्ध हालत मे खड़ा मिला, जिसका नाम पता पूछने पर अपना उसने अपना नाम हर्ष सोनी उम्र 20 वर्ष निवासी पानी की टंकी के पास केातवाली का रहने वाला बताया, जो तलाशी लेने पर सफेद थैले के अंदर खाकी रंग के टैप से लिपटा हुआ 1 पैकिट मिला पैकेट को खोलकर देखने पर पारदर्शी पन्नी में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला, एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तौल करने पर 1 किलो गांजा होना पाया गया, आरोपी हर्ष सोनी से 1 किलो ग्राम गांजा कीमती लगभग 10 हजार रूपये का जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहाॅ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका - आरोपी को रंगे हाथ गांजे के साथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक राजीव दुबे, प्रधान आरक्षक शेर सिंह, प्रधान आरक्षक जोगेन्द्र सिंह, आरक्षक मिथलेश, रणजीत सिंह, कविन्द्र, प्रभात की सराहनीय भूमिका रही।