थाना तिलवारा अंतर्गत पान दुकान में चोरी करने वाले 2 युवक एवं 1 किशोर गिरफ्तार, चुराया हुआ सामान एवं 2 स्कूटी जप्त।
जबलपुर |बरगी हिल्स तिराहे स्थित एक पान दुकान से बीड़ी सिगरेट, राजश्री गुटका आदि सामान चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा इस संबंध में पुलिस ने बताया कि थाना तिलवारा में दिनांक 14-8-21 की सुवह लगभग 5-45 बजे अंकित पटैल उम्र 23 वर्ष निवासी बरगी हिल्स ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह बरगी हिल्स तिराहे पर पान की दुकान चलाता है दिंनाक 13-8-21 की रात लगभग 11 बजे अपनी पान की दुकान बंद करके घर चला गया था आज सुवह लगभग 4 बजे अपनी दुकान खोलने आया तो देखा ताला टूटा हुआ था शटर उठी थी टपरे के बाहर पान बीड़ी सिगरेट के खाली डिब्बे पड़े थे,अंदर रखी सिगरेट बीड़ी राजश्री पान बहार के गुटके तथा गल्ले में रखे चिल्लर पैसे भी गायब थे कोई अज्ञात व्यक्ति पान दुकान का ताला तोड़कर दुकान में अंदर प्रवेश कर पान दुकान में रखा लगभग 10-15 हजार रूपये कीमती सामान चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पतासाजी के दौरान विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि पंचमठा मंदिर के पास रहने वाले 2 युवक अपने एक किशोर साथी के साथ बरगी हिल्स तिराहे के पास संदिग्ध हालत मे घूमते देखे गये थे। जानकारी मिलने पर मुखबिर के बतायेनुसार प्रिंस उर्फ चंचल राज पिता बल्लू उर्फ चन्द्रमोहन श्रीवास्तव उम्र 20 वर्ष एवं सुमेश तिवारी पिता राजेश तिवारी उम्र 19 दोनों निवासी पचमठा मंदिर थाना गढ़ा तथा एक 16 वर्षिय किशोर को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ की तीनों ने बरगी हिल्स तिराहे स्थित एक पान दुकान से बीडी सिगरेट, राजश्री गुटका आदि सामान चोरी करना स्वीकार किया, निशादेही पर चुराया हुआ सिगरेट, बीडी, गुटका आदि जप्त करते हुये तीनों की प्रकरण में गिरफ्तारी की गयी।