बड़ी ही बहादुरी से लुटेरों को धर दबोचने वाले बहादुरों को जबलपुर एसपी ने किया सम्मानित - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

बड़ी ही बहादुरी से लुटेरों को धर दबोचने वाले बहादुरों को जबलपुर एसपी ने किया सम्मानित

अंकित ग्रोवर, अनुज अग्रवाल तथा आर्मी के सुबेदार एम.आर.एस. बाबू, हवलदार डी. मण्डल एवं नायक चंदन सिंह, नायक बिकेश कुमार के द्वारा 1 आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा गया।



पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।



जबलपुर
|बड़ी ही बहादुरी से लुटेरों को धर दबोचने वाले बहादुरों को जबलपुर एसपी ने किया सम्मानित इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि दिनांक 13.8.21 को मोटर सायकिल सवार 2 युवकों को मोबाईल छीनते हुये अंकित ग्रोवर, अनुज अग्रवाल तथा आर्मी के सुबेदार एम.आर.एस. बाबू, हवलदार डी. मण्डल एवं नायक चंदन सिंह, नायक बिकेश कुमार के द्वारा 1 आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा गया,आरोपी से नाम पूछने पर उसने अपना नाम मोह. समीर अंसारी पिता असलम उम्र 19 वर्ष निवासी बड़ा मदार छल्ला दुर्गा चौक हनुमानताल, बताया तथा मोटर सायकिल से भागने वाले साथी का नाम जावेद निवासी बाबा टोला टेढ़ीनीम बताया। फरार आरोपी जावेद उर्फ करिया पिता निजाम अंसारी उम्र 22 वर्ष निवासी बाबा टोला टेढ़ीनीम को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा मे लेते हुये थाना घमापुर में जगदीश अचाले उम्र 45 वर्ष निवासी जीसीएफ स्टेट की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 307/21 धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध करते हुये दोनों आरोपियों की प्रकरण में गिरफ्तारी कर छीना हुआ सैमसंग गैलेक्सी कम्पनी का मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त किया गया था।


वहीं आज दिनॉक 16-8-21 को प्रातः लगभग 6-45 बजे डी.एन.जैन स्कूल के पास गली में रह रहे सेवानिवृत्त डाक्टर प्रमोद अवस्थी  के मकान के बाहर लगे मीटरों में आग लगी हुई थी, तथा बाजू मे ही लगे ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग हो रही थी, गस्त के दौरान गुजर रहे उप पुलिस अधीक्षक यातायात मधुकर चौकीकर को एक महिला ने बताया कि हमारे घर के बाहर लगे मीटरो में आग लगी है, जिसकी आग अंदर तक बढ़ गयी है, मकान के अंदर कुछ लोग मौजूद हैं।घटित हुई घटना की जानकारी उप पुलिस अधीक्षक यातायात मधुकर चौकीकर तत्काल कन्ट्रोलरूम को दी गयी, कन्ट्रोलरूम की सूचना पर फायर ब्रिगेड एवं एमपीईबी के अधिकारियों सहित चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक अभिलाष मिश्रा, आरक्षक बृजेश कुमार, मनोज कुमार, देवेन्द्र प्रजापति को लेकर तत्काल मौके पर पहुंचे, एम.पी.ई.बी. की मदद से लाईन डिसकनैक्ट करवाते हुये फायर ब्रिगेड द्वारा आग बुझवाई गयी जिससे कोई जनहानि एवं सम्पत्ति का नुकसान नहीं हो पाया।  


पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में आज दिनॉक 16-8-21 को लुटेरे को पकड़ने वाले आर्मी के सुबेदार एम.आर.एस. बाबू, हवलदार डी. मण्डल एवं नायक चंदन सिंह, नायक बिकेश कुमार एवं अंकित ग्रोवर, अनुज अग्रवाल तथा त्वरित कार्यवाही कर आग बुझवाने वाले उप पुलिस अधीक्षक यातायात मधुकर चौकीकर, चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक अभिलाष मिश्रा, आरक्षक बृजेश कुमार, मनोज कुमार, देवेन्द्र प्रजापति के सराहनीय कार्य के लिये पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुये सम्मानित किया गया।