सबसे अधिक मतों से जीते संजय भैंसवार नवयुवक कुचबंधिया समाज संघ के चुने गए अध्यक्ष - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

सबसे अधिक मतों से जीते संजय भैंसवार नवयुवक कुचबंधिया समाज संघ के चुने गए अध्यक्ष

नवयुवक कुचबंधिया समाज संघ का चुनाव मतपत्रों द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया से हुआ संम्पन्न।

सबसे अधिक मतों से जीते संजय भैंसवार
जबलपुर | कुचबंधिया समाज जिला जबलपुर में नवयुवक कुचबंधिया समाज संघ का चुनाव मतपत्रों द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया से संम्पन्न कराया गया इस चुनाव को सम्पन्न कराने के लिये कुचबंधिया समाज के बुजुर्गगणों की एक कोर कमेटी गठित की गई जिसमें उम्मीदवार पर सहमति न बनने पर कोर कमेटी द्वारा समाज के समाजसेवी सदस्यों के चार नाम चुने गये जिसमें पूर्व अध्यक्ष राहुल कुचबंधिया, अजय कुमार सोधा, सिरंजन खताविया एवं संजय भैंसवार थे। तत्पश्चात् इन चार प्रत्याशियों की उम्मीदवारी पर मतपत्रों द्वारा मतदान कराया गया जिसमें सबसे अधिक मत संजय भैंसवार जी को प्राप्त हुए और उन्हें नवयुवक कुचबंधिया समाज संघ का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया, जिसमें कुचबंधिया समाज में हर्ष की लहर व्याप्त है।

आपको बता दें कि संजय भैंसवार पिछले कई वर्षों से ब्लड ग्रुप कैंपेन भी चलाते हैं, जिसमें वह लोगों को रक्त दान से संबंधित मदत मुहैया कराने का काम करते हैं, उनकी इस जीत पर उनहोंने कहा मैं हमेशा से ही समाज के लिए कुछ करना चाहता हूँ,आपने मुझे जीता कर जो आशीर्वाद प्रदान किया है,मैं उसका अभारी हूँ ।