जबलपुर कलेक्टर ने की कठोर कार्यवाही 7 दुकानों के लायसेंस किये निलम्बित लगभग 35 करोड़ का नुकसान होगा - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

जबलपुर कलेक्टर ने की कठोर कार्यवाही 7 दुकानों के लायसेंस किये निलम्बित लगभग 35 करोड़ का नुकसान होगा


कार्यालय सहायक आबकारी आयुक्त, जिला - जबलपुर


विज्ञप्ति


प्रदेश में जहरीली शराब से मृत्यु एवं मंहगी शराब के दृष्टिगत निर्धारित मूल्य से अधिक पर मदिरा विक्रय पर कलेक्टर जबलपुर हुए सख्त।



-


मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी एवं कठोर कार्यवाही ।


7 दुकानों के लायसेंस 5-5 दिन के लिए निलम्बित


(1) देशी मदिरा दुकान ककरतलैया

(2) विदेशी मदिरा दुकान सदर

(3) विदेशी मदिरा दुकान शारदा चौक 

 (4) विदेशी मदिरा दुकान विजय नगर


(5) विदेशी मदिरा दुकान महानद्दा 

(6) विदेशी मदिरा दुकान बिलहरी

(7) विदेशी मदिरा दुकान माढ़ोताल चुंगीनाका


ये दुकानों रहेंगी 5-5 दिन के लिए निलम्बित


कुल 19 दुकानों के विरूद्ध निर्धारित मूल्य से अधिक विक्रय के प्रकरण दर्ज गत वर्ष 48 दुकानों के लायसेंस हुए थे निलम्बित । लायसेंसी को तगड़ा झटका / लगभग 35 करोड़ का नुकसान होगा।


Do 06.0612/ V सहायक आबकारी आयुक्त


जिला- जबलपुर