5 अपराधियों पर राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही छह माह तक थाने में हाजिरी दर्ज कराने के आदेश - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

5 अपराधियों पर राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही छह माह तक थाने में हाजिरी दर्ज कराने के आदेश


पांच अपराधियों पर राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही छह माह तक थाने में हाजिरी दर्ज कराने के आदेश।


जबलपुर |जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 05 आदतन अपराधियों को निगरानीशुदा बदमाश घोषित किया है, तथा उन्हें आगामी 06 माह तक संबंधित पुलिस थाने में हाजिरी दर्ज कराने के आदेश दिये हैं। 

पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर की गई इस कार्यवाही में कुचबंधिया मोहल्ला कांचघर निवासी पुष्पा कुचबंधिया पति अनिल कुचबंधिया उम्र 30 वर्ष को प्रत्येक बुधवार को थाना घमापुर में इसी क्षेत्र की निवासी राधा कुचबंधिया पति माखन कुचबंधिया उम्र 50 वर्ष को गुरुवार को थाना घमापुर में, मेहता पेट्रोल पंप के सामने मछली मार्केट के पास निवासी मुकेश उर्फ मुक्कू पटैल पिता महेश पटैल उम्र 23 वर्ष को प्रत्येक सोमवार को मदन महल थाने में, गुलाब होटल के बाजू में कंचनपुर आधारताल निवासी अंकित पटैल उर्फ पौआ पिता कुंजीलाल पटेल उम्र 22 वर्ष को प्रत्येक सोमवार को आधारताल थाने में तथा कमेटीहाल के पास संजय नगर आधारताल निवासी आदित्य उर्फ निरभू उर्फ निर्भय कनौजिया पिता अजय कनौजिया उम्र 19 वर्ष को प्रत्येक माह की 2 एवं 22 तारीख को थाना अधारताल में उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश दिये गये हैं।