लोडिंग आटो में पीछे बंधी रस्सी काटकर राजश्री के पैकिट कीमती 31 हजार रूपये के चुराने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

लोडिंग आटो में पीछे बंधी रस्सी काटकर राजश्री के पैकिट कीमती 31 हजार रूपये के चुराने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार


थाना गोसलपुर अंतर्गत लोडिंग आटो में पीछे बंधी रस्सी काटकर वाहन में लोड सामान में से 2 बोरे में रखे राजश्री के पैकिट कीमती 31 हजार रूपये के चुराने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार।



जबलपुर
|लोडिंग आटो में पीछे बंधी रस्सी काटकर राजश्री के पैकिट कीमती 31 हजार रूपये के चुराने वाले 5 आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इस संबंध में पुलिस ने बताया कि थाना गोसलपुर में दिनॉक 14-8-21 को शाम 4 बजे समर्थ जैन उम्र 27 वर्ष निवासी गोसलपुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह किराना की थोक दुकान चलाता है। दिनॉक 13-8-21 को अपने ड्राईवर अनिल यादव निवासी टिकरिया को लोडिंग आटो से किराना सामान गुटका आदि लेने सिहोरा भेजा था, जो सिहोरा से लोडिंग वाहन में किराना सामान एवं पान मसाला लेकर आ रहा था शाम 4 बजे अनिल यादव ने फोन कर बताया कि सेठ जी मै चाय पीने के लिये लकी ढाबा पर रूका था, जहॉ देखा कि पीछे से माल बांधने वाले रस्से कटे थे तथा 2 बोरा पान मासला के गायब थे, उससे गाड़ी लेकर दुकान आने को बोला जो गाड़ी लेकर आया तो देखा कि 2 बोरे मे रखे राजश्री के पैकिट गायब थे। कोई अज्ञात चोर पीछे बंधी रस्सी काट कर लोडिंग आटो मे रखे 2 बोरे में रखे राजश्री के पेैकिट कीमती 31 हजार रूपये के चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

            

पुलिस की गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, मिले फुटेज एवं विश्वसनीय मुखबिर की सूचना के आधार पर बुढागर में 2 स्कूटियों में बैठकर घूमते हुये 1- अनुज उर्फ मेवा गुप्ता पिता दिलीप गुप्ता उम्र 22 वर्ष निवासी छोटी ओमती थाना बेलबाग, 2- चिराग राजपूत पिता माणिकचंद राजपूत उम्र 19 वर्ष निवासी सरकारी कुंआ महाराणा प्रताप चौक थाना घमापुर, 3- शुभम परमार पिता राजेन्द्र सिंह परमार उम्र 25 वर्ष, 4 - दिशांत यादव पिता प्रीतम यादव उम्र 22 वर्ष, 5 - सत्यम यादव पिता संपत यादव उम्र 22 वर्ष तीनों निवासी उड़िया मोहल्ला थाना ओमती को पकड़ा गया, डिक्की की तलाशी ली गयी तो डिक्की में राजश्री गुटका के पैकिट रखे मिले जिनके सम्बंध में पूछताछ करने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया, चोरी के होने के संदेह पर पॉचो को थाने लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो दिनॉक 13-8-21 को एक लोडिंग आटो की रस्सी एवं बोरी कटर से काटकर दो बोरियों मे रखे राजश्री के पैकिट चोरी करना स्वीकार किया, आरोपियों की निशादेही पर 31 हजार रूपये कीमती राजश्री के पैकिट 2 स्कूटी  MP20SV-5484 एवं MP20SY-5704  जप्त करते हुये और भी वारदातों में पूछताछ जारी है।


तरीका वारदात - पकड़े गये उपरोक्त पॉचों आरोपी 2 स्कूटियो में सवार होकर होल सेल दुकान के आसपास घूमते थे तथा माल लोडकर निकलने वाले वाहनो का पीछा करते हुये एक व्यक्ति चलते हुये आटो मे चढ़ जाता था, तथा कटर से बोरी पैकिट आदि काटकर अंदर भरा हुआ सामान निकालकर आजू बाजू स्कूटी मे चल रहे अपने साथियो को दे देता था।