क्राईम ब्रांच एवं अधारताल पुलिस की दबिश नफ़ीस के गोदाम में मारा छापा ट्रक के 26 इंजन तथा 2 चेचिस जप्त - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

क्राईम ब्रांच एवं अधारताल पुलिस की दबिश नफ़ीस के गोदाम में मारा छापा ट्रक के 26 इंजन तथा 2 चेचिस जप्त

क्राईम ब्रांच एवं अधारताल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, करोंदा नाला स्थित  नफीस खान के गोदाम में दबिश।



गोदाम से 25 लाख रूपये कीमती बस एवं ट्रक के 26 इंजन तथा 2 चेचिस जप्त।


क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल की टीम द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर करोंदा नाला बाईपास में नफीस खान के गोदाम में दबिश देते हुये ट्रक एवं बस के 26 इंजन तथा 2 चेचिस कीमती लगभग 25 लाख रूपये के जप्त किये गये है।👇 VIDEO 



जबलपुर
|क्राईम ब्रांच एवं अधारताल पुलिस की दबिश के दौरान नफ़ीस के गोदाम में छापा मारने पर पुलिस को भारी मात्रा में ट्रक के इंजन तथा चेचिस जप्त करने में सफलता हासिल हुई है,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नफीश चोरी हुए ट्रकों को खरीद कर उन्हें ठिकाने लगाने का काम करता है, कवाड़ की आड़ में नफीश ने एक नहीं बल्कि 26 इंजन काट डाले,इस संबंध में पुलिस ने बताया कि क्राईम ब्राचं को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रांसपोर्ट नगर करोंदा नाला बाईपास पर नफीस खान निवासी करमचंद चौक का गोदाम है, गोदाम में काफी तादात में ट्रक एवं बस को  खुर्दबुर्द कर उनके इंजन रखे हुये हैं, जो सम्भवतः चोरी के वाहनों के हैं। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा तत्काल दबिश देते हुये तस्दीक किये जाने हेतु निर्देशित किये जाने पर क्राईम ब्रांच एवं अधारताल पुलिस की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से दबिश दी गयी,गोदाम मे मौजूद नफीस खान पिता याकूब खान उम्र 53 वर्ष निवासी करमचंद चौक काॅफी हाउस के पीछे रहने वाले युवक को सूचना से अवगत कराते हुये गोदाम की तलाश ली गयी तो गोदाम में बस एवं ट्रक कें 26 इंजन तथा 2 चेचिस कीमती 25 लाख रूपये के रखे हुये मिले, जिनके सम्बंध मे पूछताछ करने पर नफीस खान कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, नफीस खान के कब्जे से उपरोक्त 26 इंजन एवं 2 चेचिस चोरी के होने के संदेह मे जप्त करते हुये नफीस खान को अभिरक्षा मे लेते हुये थाना अधारताल में  धारा 41 (1-4)जाफैा/379 भादवि के तहत कार्यवाही की जा रही है। 


उल्लेखनीय भूमिका -  उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक रमाकांत मिश्रा, प्रधान आरक्षक मुकेश पाटकर,  आरक्षक अजय लोधी, वीरेन्द्र सिंह , संतोष सिंह, लखन निषाद तथा थाना अधारताल के उप निरीक्षक अनिल कुमार, भगत सिंह, सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डे, प्रधान आरक्षक  मनोज गोस्वामी  आरक्षक  जितेन्द्र तिवारी, मनीष पटेल, पवन शुक्ला, रीतेश, पंकज  की सराहनीय भूमिका रही।