कच्ची शराब के कारोबार में लिप्त 2 आरोपी युवक गिरफ्तार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

कच्ची शराब के कारोबार में लिप्त 2 आरोपी युवक गिरफ्तार

कच्ची शराब के कारोबार में लिप्त 2 आरोपी युवक गिरफ्तार, 60 लीटर कच्ची शराब एवं 60 लीटर कच्ची जहरीली शराब जप्त।



थाना घमापुर व क्राईम ब्रांच एवं थाना पनागर की टीम द्वारा एक 1 आरोपी को 60 लीटर कच्ची शराब एवं 1 आरोपी को 60 लीटर कच्ची जहरीली शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है।  


1- नहीं रूक रहा अवैध कच्ची शराब का धंधा शराब तस्कर धड़ेलै से शराब परोस रहे हैं,लोगों को जहरीली शराब परोस कर मानव जीवन से खिलवाड़ का सिलसिला जारी है,मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आज दो आरोपियों को पकड़ा है,इस संबंध में थाना प्रभारी घमापुर दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि आज दिनाॅक 1-8-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि कुचबंधिया मोहल्ला तेल मिल के पीछे संतोष ठाकुर के सामने एक युवक अधिक मात्रा में कच्ची शराब कुप्पियो मे रखे बेचने हेतु खड़ा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिस दी गयी जहां मुखबिर के बताये हुलिये का युवक 4 प्लास्टिक के कुप्पे जमीन में रखे खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम राहुल बर्मन उम्र 24 वर्ष निवासी संजय गांधी नगर टीव्ही टावर कटंगा सदर बताया जो  4 प्लास्टिक के कुप्पों में  60 लीटर कच्ची शराब अवैध रूप से रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2), आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।


उल्लेखनीय भूमिका - आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में प्रधान आरक्षक राजेन्द्र शर्मा, राकेश पाण्डे, आरक्षक सुनील, रवि, सूरज ,आशुतोष, प्रदीप नाईक की सराहनीय भूमिका रही।


2 - थाना प्रभारी पनागर  आर.के. सोनी ने बताया कि   दिनाॅक 31-7-21 की रात्रि में क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मुढ़ाना पिपरिया में ललित केवट नाम का युवक जो सफेद शर्ट पहने है अपने घर के सामने 4 प्लास्टिक के डिब्बों में अवैध कच्ची शराब रखे हुये बेचने के लिये बैठा है सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना पनागर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिस दी गयी जहां मुखबिर के बताये हुलिये का युवक  4 प्लास्टिक के डिब्बे जमीन में रखे डिब्बों में हाथ रखे बैठा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम ललित केवट उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम मुढ़ाना पिपरिया पनागर का रहने वाला बताया जो 4 प्लास्टिक के डिब्बों में  60 लीटर कच्ची शराब रखे मिला उक्त शराब में तीक्ष्ण गंध आ रही थी जो मानव जीवन के लिये अनुपयुक्त प्रतीत हो रही थी,  आरोपी ललित केवट से  60 लीटर कच्ची जहरीली शराब जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2), 49(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।


उल्लेखनीय भूमिका - आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक राजेश शुक्ला , सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक सुग्रीव तिवारी, आरक्षक अजय यादव, नीरज तिवारी सादिक, जितेन्द्र  एवं थाना पनागर के प्रधान आरक्षक विनोद शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।