11 आदतन अपराधियों को थाने में हाजिरी दर्ज कराने आदेश।
आदतन अपराधियों को निगरानी शुदा बदमाश घोषित करते हुये आगामी छह माह तक संबंधित पुलिस थाने में हाजिरी दर्ज कराने के आदेश दिये है।
जबलपुर | जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही कर ग्यारह आदतन अपराधियों को निगरानी शुदा बदमाश घोषित करते हुये आगामी छह माह तक संबंधित पुलिस थाने में हाजिरी दर्ज कराने के आदेश दिये है।
पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर इन अपराधियों की समाज विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने की गई इस कार्यवाही में पाण्डे अस्पताल के पीछे ब्यौहार बाग निवासी गोलू उर्फ संजय सोनकर उम्र 37 वर्ष को प्रत्येक बुधवार को थाना बेलबाग में, बाबाटोला दुर्गा चौक हनुमानताल निवासी शंकर चौधरी उम्र 28 वर्ष को प्रत्येक सोमवार हनुमानताल थाना में, शंकर नगर करमेता निवासी अभि उर्फ राहुल अहिरवार उम्र 19 वर्ष को प्रत्येक बुधवार माढ़ोताल थाना में, भरतीपुर निवासी सोनम सोनकर उम्र 31 वर्ष को प्रत्येक सोमवार को ओमती थाना में, कुचबंधियामोहल्ला कांचघर निवासी रितिक कुचबंधिया उम्र 20 वर्ष को प्रत्येक सोमवार को थाना घमापुर में, भरतीपुर निवासी दीपू उर्फ नितिन सोनकर उम्र 37 वर्ष को प्रत्येक सोमवार को थाना ओमती में, ग्राम डुगरिया थाना कटंगी निवासी महेन्द्र सिंह लोधी उम्र 40 वर्ष को प्रत्येक सोमवार को थाना कटंगी में एवं गाजी नगर निवासी रफीक खान उम्र 26 वर्ष को प्रत्येक सोमवार को गोहलपुर थाना में तथा कुम्हार मोहल्ला शीतलामाई निवासी प्रेम सुख चक्रवर्ती उम्र 39 वर्ष को माह में दो बार एक और पन्द्रह तारीख को थाना घमापुर में, उड़िया मोहल्ला निवासी सोनम उर्फ अनिल यादव उम्र 36 वर्ष को माह में दो बार 9 एवं 23 तारीख को थाना ओमती में एवं सिरसातले थाना गोहलपुर निवासी गचई उर्फ मुन्ना उर्फ इमामुद्दीन उम्र 49 वर्ष को माह में दो बार एक एवं पन्द्रह तारीख को थाना गोहलपुर में हाजिरी दर्ज कराने के आदेश दिये गये है।