कटंगी रोड स्थित बेकरी न्यू फोर-सीजंस की आकस्मिक जांच पांच हजार का जुर्माना।
जांच की कार्यवाही के दौरान बेकरी संचालिका शिवाली अग्रवाल पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
जबलपुर |एसडीएम आधारताल नम: शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में आज मंगलवार की दोपहर ऋषि नगर करमेता कटंगी रोड स्थित न्यू फोर-सीजंस बेकरी की खाद्य सुरक्षा विभाग एवं नगर निगम के अमले द्वारा आकस्मिक जांच की गई।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अम्बरीश दुबे के अनुसार जांच के दौरान प्रतिबंधित अमोनिया का ब्रेड और बेकरी में इस्तेमाल किये जाने के संदेह पर ब्रेड के सेम्पल लिये गये। सेम्पल को परीक्षण हेतु खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा जा रहा है। मौके पर वेस्ट बिफोर डेट निकल चुके नारियल पाउडर एवं अन्य पदार्थ भी पाये गये थे। जिन्हें नगर निगम की टीम द्वारा नष्ट कर दिया गया है। जांच की कार्यवाही के दौरान बेकरी संचालिका शिवाली अग्रवाल पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार अधारताल राकेश सिंह भी मौजूद थे।