शशि थरूर ने सिखाया अंग्रेजी का नया शब्द, PM मोदी की दाढ़ी का उदाहरण देकर समझाया अर्थ - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

शशि थरूर ने सिखाया अंग्रेजी का नया शब्द, PM मोदी की दाढ़ी का उदाहरण देकर समझाया अर्थ



नई दिल्ली। अपनी को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक ट्विटर यूजर की अपील पर अंग्रेजी का एक नया शब्द बताया और इसका अर्थ मजेदार तरीके से समझाया है। यह शब्द है pogonotrophy (पोगोनोट्रफी), जिसका अर्थ है दाढ़ी बढ़ाना। थरूर ने इसका अर्थ समझाने के लिए पीएम मोदी की बढ़ी हुई दाढ़ी का उदाहरण दिया है।

दरअसल, डॉ. प्रिया आनंद नाम की एक ट्विटर यूजर ने शशि थरूर को टैग करते हुए लिखा, ”सर, आपके स्पष्ट भाषणों के अलावा मैं कुछ नए शब्द सीखने का इंतजार कर रही हूं। लीक से हटकर किसी शब्द से दिमाग को गुदगुदाना हमेशा शानदार है।”

इसके जवाब में थरूर ने ट्वीट किया, ”मेरे अर्थशास्त्री दोस्त रथिन रॉय ने आज मुझे एक नया शब्द सिखाया: पोगोनोट्रफी, जिसका मतलब है दाढ़ी बढ़ाना। जैसे की महामारी में की चिंता में व्यस्त पीएम मोदी की दाढ़ी बढ़ गई है।” केरल के तिरुवनंतपुरम के सांसद थरूर इससे पहले भी अपने कई ट्वीट्स के जरिए अंग्रेजी के अच्छे जानकारों को भी डिक्शनरी पलटने पर मजबूर करते रहे हैं।