क्राईम ब्रांच एवं बरेला पुलिस की संयुक्त कार्यवाही अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त तीन आरोपी गिरफ्तार।
उड़ीसा से बोलेरो वाहन में लाया जा रहा 72 किलो 225 ग्राम गांजा कीमती लगभग 10 लाख रूपये का एवं बोलेरो वाहन जप्त।
थाना बरेला अपराध क्रमांक 400/21 धारा 8, 20 एन.डी.पी.एस. एक्ट
नाम पता गिरफ्तार आरोपी
1- गुड्डा विश्वकर्मा पिता रामसिंह विश्वकर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी लोहारी थाना मझौली जिला जबलपुर
2- खिलान सिहं पिता कोदू सिंह लोधी उम्र 38 वर्ष निवासी कुडन मोहल्ला कटंगी थाना कटंगी जिला जबलपुर
3- दिनेश कुमार लोधी पिता उम्मेद सिंह लोधी उम्र 29 वर्ष निवासी मसन्धा थाना बाकल जिला कटनी
जप्ती - 72 किलो 225 ग्राम गांजा कीमती लगभग 10 लाख रूपये का एवं बोलेरो वाहन।
थाना प्रभारी बरेला के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा एक बोलेरो में सवार तीन व्यक्तियों को 72 किलो 225 ग्राम के साथ रगें हाथो पकड़ा गया है ।
जबलपुर |विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में गांजा जप्त किया है इस संबंध में उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्पूवा किलेदार ने बताया कि आज दिनांक 08-07-2021 की देर रात क्राईम ब्रांच को विश्वसनिय मुखबिर से सूचना मिली की तीन व्यक्ति बोलेरो वाहन क्रं. एमपी 20 बी.ए. 1637 से मण्डला तरफ से जबलपुर तरफ नेशनल हाईवे 30 से निकल रहे है जो बोलेरो की छत मे गुप्त तरीके से गांजा छिपा कर ले जा रहे है, यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकड़े जायेंगे।
सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से क्राईम ब्रांच एवं थाना बरेला की संयुक्त टीम द्वारा नेशनल हाईवे क्रमांक 30 बायपास नरसिहं मंदिर तिराहा बरेला में नाकाबंदी की गयी, कुछ देर बाद मुखबिर के बतायेनुसार बोलेरो वाहन क्र. एमपी 20 बी.ए. 1637 मण्डला तरफ से जबलपुर की ओर आते दिखा जिसे रोका गया, बोलेरो वाहन मे ड्रायवर तथा अन्य दो व्यक्ति बैठे थे, नाम पता पूछने पर चालक नें अपना नाम गुड्डा विश्वकर्मा पिता रामसिंह विश्वकर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी लोहारी थाना मंझौली जिला जबलपुर तथा ड्रायवर के पीछे वाली सीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम खिलान सिहं पिता कोदू सिंह लोधी उम्र 38 वर्ष निवासी कुडन मोहल्ला कटंगी तथा बीच वाली सीट में बांये तरफ बैठे व्यक्ति ने अपना नाम दिनेश कुमार लोधी पिता उम्मेद सिंह लोधी उम्र 29 वर्ष निवासी मसन्धा थाना बाकल जिला कटनी बताये जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली तो बोलेरो की छत का उपरी हिस्सा नट बोल्ट से कसा हुआ दिखा, जिसके नट खोल कर छत के हिस्से को उठाकर देखा गया तो उसके अंदर 85 पैकेटों में मादक पदार्थ गांजा भरा मिला जो तौल करने पर 72 किलो 225 ग्राम गांजा कीमती लगभग 10 लाख रूपये का होना पाया गया, जिसे मय बुलेरो वाहन के जप्त करते हुये आरोपियो के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर उक्त गांजा कहाॅ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध मे पूछताछ करने पर उक्त गांजा उड़ीसा से खरीद कर लाना बता रहे है, जिसकी एवं वाहन की तस्दीक की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया आरोपी खिलान सिंह पूर्व में छत्तीसगढ़ में गांजे की तस्करी में एवं उड़ीसा में हत्या के आरोप में पकड़ा जा चुका है।
उल्लेखनीय भूमिका - मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त 3 आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी बरेला सुशील चौहान के नेतृत्तव में कार्यवाहक निरीक्षक आर.एस.उईके, उप निरीक्षक मुनेश लाल कोल, आरक्षक मनोज झारिया, चन्द्रशेखर, संजय एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक गोपाल विश्वकर्मा, राम सनेही शर्मा ,आरक्षक अतुल गर्ग, बालकिशन शर्मा, अमित दुबे, राजेश केवट, अनिल शर्मा, मुकेश परिहार, रवि सागर पाण्डेय, अनूप सिंह, सायबर सेल के आरक्षक अमित पटेल, भगवान सिहं , अभिषेक, .नवनीत की सराहनीय भूमिका रही।