नशीले इंजैक्शन के अवैध कारोबार मे लिप्त आरोपीयों को पुलिस ने धर दबोचा - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

नशीले इंजैक्शन के अवैध कारोबार मे लिप्त आरोपीयों को पुलिस ने धर दबोचा

नशीले इंजेक्शन  के कारोबार मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 35 नग नशीले इंजैक्शन, 90 नग निडिल एवं 3 डिस्पोजल सिरिंज जप्त।


थाना गढ़ा एवं क्राईम ब्रांच  की टीम को एक आरोपी को 35 नग नशीले इंजैक्शन के साथ पकड़ने मे सफलता प्राप्त हुई है।


जबलपुर
|नशीले इंजैक्शन के अवैध कारोबार मे लिप्त आरोपीयों को पुलिस ने धर दबोचा इस संबंध में पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 17-7-21 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सूपाताल के पास आम रोड पर नशीले इंजैक्शन बेचकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है, एवं सीधे साधे तथा अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को नशीले इंजैक्शनों क डोज देकर उनसे अपराध करवाता है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गढ़ा पुलिस की टीम के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहाॅ एक व्यक्ति मुखबिर के बताये हुलिये का खड़ा दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा एवं नाम पता पूछा जिसने अपना नाम करोड़ी उर्फ नर्मदा रघुवंशी उम्र 60 वर्ष निवासी आर्य समाज मंदिर के पास गोरखपुर हाल निवासी पीली बिल्डिंग शारदा चौक गढ़ा बताया, जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर हाथ मे ली हुई एक हरे रंग की थैली मे 20 नग फेैनेरामाईन मैलेट इंजेक्शन  एविल 10 एमएल, एवं 15 नग ब्रूफेरनोरनफिन इंजेक्शन 2 एमएल वाले तथा 90 नग निडिल एवं 3 डिस्पोजल सिरिंज रखे हुये मिला, उक्त दवा नशीली एवं प्रतिबंधित होने से मानव शरीर के लिये हानिकारक थी, जिससे व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है। उक्त नशीले इंजेक्शन, सिरिंज जप्त करते हुये थाना गढ़ा में धारा 328 भादवि एवं 5/13 ड्रग्स कंट्रोल एक्ट एवं 18 सी औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी  

उल्लेखनीय भूमिका -  नशीले इंजैक्शन के अवैध कारोबार मे लिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर नशीले इंजैक्शन जप्त करने मे उप निरीक्षक ब्रजेन्द्र तिवारी, आरक्षक पुरूषोत्तम, लालजी, राहुल तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डे प्रधान आरक्षक राम गोपाल, राममिलन, अखिलेश यादव, आरक्षक अजय सोनकर की सराहनीय भूमिका रही।