कलेक्टर श्री शर्मा की अनूठी पहल कोर्ट मैरिज करने पहुंचे नवयुगल को उपहार में दिया पौधा।
पर्यावरण सुरक्षा का दिलाया संकल्प
जबलपुर |कलेक्ट्रेट में आज सोमवार को संगीता और अभिषेक की कोर्ट मैरिज होने के बाद कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने नवयुगल को उपहार स्वरूप पौधा भेंटकर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प दिलाया। कलेक्टर श्री शर्मा की इस अनूठी पहल की सभी लोगों ने सराहना की।
नवदंपत्ति को पौधा प्रदान कर उन्हें यह संदेश दिया गया कि जैसे पति-पत्नी एक दूसरे से प्यार करते हैं, ठीक वैसी ही मोहब्बत और चाहत हमें पर्यावरण से करनी होगी। पौधे का उपहार पाकर प्रफुल्लित नवयुगल ने कहा यह पौधा हमारे विवाह का साक्षी है, इसलिए हम इसे न केवल रोपेंगे, बल्कि इसकी आजीवन सुरक्षा भी करेंगे। नवयुगल को विवाह प्रमाण-पत्र जहां अपर कलेक्टर राजेश बाथम ने दिया, वहीं पौधा प्रयास जनशक्तिकरण संस्थान द्वारा उपलब्ध कराया गया।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम के उमाशंकर अवस्थी, विकास, राकेश मून, दीपक अहिरवार, अनिल मरावी एवं संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष रानू शर्मा, पारुल राजपूत, प्रभा रजक, मीना सिंह राजपूत रेनू मरकाम, रश्मि झारिया,सीमा परोहा, प्रभा रजक ,निशा तिवारी ,एडवोकेट रवि सिन्हा, सोनू सेन, सतनामी भैया, ब्रिज सिंगरोले आदि उपस्थित थे।