बुलेट मोटर सायकिल में कार से टक्कर मारते हुये चाकू से प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी पकड़ा गया - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

बुलेट मोटर सायकिल में कार से टक्कर मारते हुये चाकू से प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी पकड़ा गया

ग्वारीघाट से लौट रहे युवक की बुलेट मोटर सायकिल में कार से टक्कर मारते हुये चाकू से प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी पकड़ा गया, घटना में प्रयुक्त कार एवं चाकू जप्त।


जबलपुर
|बुलेट मोटर सायकिल में कार से टक्कर मारते हुये चाकू से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार एवं चाकू जप्त कर लिया है, इस संबंध में पुलिस ने बताया कि थाना कैंट में दिनांक 11-7-21 की रात संवेग सांडिल्य उम्र 21 वर्ष निवासी बटालिया अस्पताल के पास ओमती ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह रांझी इंजीनियंरिंग कालेज मे पढ़ता है। दिनांक 10-7-21 की रात लगभग 9-15 बजे वह अपने दोस्त दीप रजक के साथ बुलेट क्रमांक एमपी 09 व्हीएन 8548 में बैठ कर ग्वारीघाट से दर्शन करके घर वापस आ रहा था, जैसे ही जायसवाल पेट्रोल पम्प के पास पहुचे तभी एक मैहरून रंग की कार के चालक ने तेज गति लापरवाही से चलाते हुये उसकी बुलेट में पीछे से टक्कर मार दिया और कार रोककर गाली गलौज करते हुये उसकी कालर पकड़ कर उसे हाथ मुक्कों से मारने लगा,और जान से मारने की धमकी देते हुये चाकू जैसी  नुकीली चीज से हमला कर उसके हाथ, पेट, एंव सीने में चोटें पहुँचा दी, उसके दोस्त दीप रजक एंव प्रियांश सांडिल्य ने बीच बचाव किया, कार चालक से जब नाम पूछा तो उसने अपना नाम जान्स मसीह बताया, घायल को उपचार हेतु शासकीय विक्टोरिया अस्पताल भिजवाते हुए घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 307, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  

पुलिस टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी जान्स मसीह उम्र 42 वर्ष निवासी सत्यानंद विहार रामपुर गोरखपुर को अभिरक्षा में लेते हुये कार एवं घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर आरोपी को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।