थाना सिहोरा अंतर्गत 1 घंटे के अंतराल में दो लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले मोटर सायकिल सवार दोनों लुटेरे 24 घंटे के भीतर पुलिस गिरफ्त में।
घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल तथा छीनी हुई मोटर सायकिल एवं 2 मोबाईल तथा नगदी 2 हजार रूपये जप्त
जबलपुर |बायपास रोड में गाड़ी के समाने अपनी गाड़ी अड़ाकर लूट को देते थे अंजाम पुलिस ने किया गिरफ्तार इस संबंध में पुलिस ने बताया कि थाना सिहोरा में दिनांक 17-6-21 की सुबह लगभग 5-15 बजे रोहित बैरागी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम तुमरिया बहोरीबंद कटनी ने रिपेार्ट दर्ज करायी थी कि पिकअप लोडिंग क्रमांक एमपी 21 जी 2937 में दिनांक 16-7-21 को जबलपुर का भाड़ा लेकर अपने भाई संजय बैरागी के साथ गया था, जहाॅ से आज रात्रि में बहोरीबंद लौट रहा था रात्रि लगभग 2-30 बजे जैसे ही गंजताल बायपास पहुंचे तभी 2 लड़के काले रंग की पैशन प्रो मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एमएक्स 0185 से आये जिनमें एक मोटा गोरे रंग का जिसकी हल्की दाढ़ी थी, एंव दाहिने कान में बाली और नीली हाफ शर्ट पहने था, तथा दूसरा मोटा साँवला था, जो नीले रंग की जींस की शर्ट फुल बाह की पहने था दोनों उसकी गाड़ी के आगे आकर रोककर गाली गलौज करते हुये उसे एवं उसके भाई को गाड़ी सेे नीचे उतार लिये तथा दोनों उसकी एवं उसके भाई की तलाशी लेने लगे, उसने तलाशी लेने से मना किया दोनों ने उसके एवं भाई के साथ मारपीट किये गोरे व्यक्ति ने उसके पर्स से 1 हजार रूपये छीन लिया एवं उसके भाई संजय से सावंले वाले लड़के ने ओप्पो कम्पनी का मोबाइल पेंट की जेब से छीन लिया, और दोनों ने जान से मारने की धमकी देते हुये हमें वहां से भगा दिया, रिपोर्ट पर धारा 341, 294, 323, 394, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
इसी प्रकार थाना सिहोरा में दिनांक 17-6-21 की सुबह लगभग 5-45 बजे शेखर पटैल उम्र 21 वर्ष निवासी कंजई गोसलपुर ने रिपेार्ट दर्ज करायी थी, कि वह किराना दुकान चलाता है दिनांक 16-7-21 की दोपहर लगभग 1 बजे वह अपने घर से अपनी बिना नम्बर की काले रंग की नई टीव्हीएस मोटर सायकल जो कि शंकर यादव के नाम से है, से कुलुआ बड़खेरा जिला कटनी अपनी मौेसी की लड़की की शादी में गया था, जहां से वापस आते समय आज रात लगभग 3-30 बजे एनएच 30 हाईवे रोड मझौली ब्रिज सिहोरा पहुँचा तभी उसके पीछे काले रंग की पैशन प्रो मोटर सायकल पर सवार व्यक्ति अपने साथी के साथ आया और उसकी मोटर सायकल के आगे अपनी मोटर सायकल अड़ाकर रास्ता रोक लिया, मोटर सायकल पर सवार एक व्यक्ति गोरा हल्का मोटा, हल्की दाढ़ी मूंछ रखे नीेले रंग की हाफ शर्ट तथा दाहिने कान में बाली पहनें था, तथा दूसरा व्यक्ति मोटा एवं साँवला था, जो नीले रंग की फुल वांह की जींस शर्ट पहना है, मोटर सायकल सामने आ जाने से वह रूक गया जैसे ही वह रूका तो दोनेां ने गाली गलौज करते हुये झूमाझपटी कर उसे थप्पड़ मारे, मोटर सायकल में पीछे बैठने वाले व्यक्ति ने उसकी तलाशी ली और उसकी पेंट की जेेब में रखे 1 हजार रूपये छीन लिये तथा दूसरे व्यक्ति ने उसकी शर्ट की जेब में रखा ओप्पो कम्पनी का मोबाइल बल पूर्वक छीन लिया और उसकी बिना नम्बर की काले रंग की नई टीव्हीएस मोटर सायकल भी छीनकर जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 294, 341, 394, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा घटित हुई घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम अशोक तिवारी के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी सिहोरा गिरीश धुर्वे के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा ढाबों एवं आसपास के लोगों से पतासाजी की गयी तो ज्ञात हुआ कि घटना दिनाॅक को खुड़ावल निवासी सोनू उपाध्याय एवं अकित उपाध्याय संदिग्ध अवस्था में मोटर सायकिल से घूमते दिखे थे, दोनो की तलाश की गयी जो घर से फरार मिले।
दिनाॅक 17-7-21 की देर रात्रि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि संदेही सोनू एवं अंकित उपाध्याय ग्राम चौथई के जंगल में छिपे हैं। सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से ग्राम चौथई के जंगल मे दबिश देते हुये सोनू उपाध्याय पिता दीनदयाल उपाध्याय उम्र 25 वर्ष एवं अंकित उपाध्याय पिता जगन्नाथ उपाध्याय उम्र 28 वर्ष दोनों निवासी खुड़ावल सिहोरा को पकड़ा जाकर सघन पूछताछ करने पर दोनो ने उपरोक्त दोनों घटनायें करना स्वीकार किया, दोनों आरोपियो की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकिल तथा छीनी हुई 1 मोटर सायकिल, 2 मोबाईल एवं नगदी 2 हजार रूपये जप्त करते हुये दोनों आरोपियेां को दोनों प्रकरणों मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
उल्लेखनीय भूमिका - मोबाईल, मोटर सायकिल एवं नगदी रूपये छीनने वाले लुटेरों को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी सिहोरा गिरीश धुर्वे, उप निरीक्षक महेनद्र जाटव, रविन कन्नौज, प्रधान आरक्षक रंजीत सिंह , नीरज चौरसिया, आरक्षक लक्ष्मी यादव, राहुल सिंह, मनोज दुबे, राजेश पटेल, ओमप्रकाश , मिथलेश की सराहनीय भूमिका रही।