बेलबाग पुलिस का जुए के फड़ पर छापा, 18 जुआडी गिरफ्तार नगद 80 हजार रूपये, एक बुलेट , 2 एक्टिवा, एक एक्सिस एंव 20 मोबाइल जप्त।
थाना बेलबाग की टीम द्वारा 18 जुआरियों को रंगे हाथ जुआं खेलते हुए पकड़ा गया है, जुआरियों के कब्जे से 80 हजार रूपये नगद , एक मोटर सायकल, 2 एक्टिवा, 1 एक्सिस, 1 बुलेट एवं 20 मोबाइल जब तक किए गए है।
जबलपुर |जुयें की महफ़िल में पुलिस ने मारा छापा दंगल मैदान में मची भगदड़ मोहल्ले में मचा हड़कंप पुलिस की दौड़ से मोहल्ले में हड़कंप मच गया जुआंड़ियों में दौड़ शुरू हो गई पुलिस ने जुआंड़ियों को धर दबोचा इस संबंध में थाना प्रभारी बेलबाग अरविंद चौबे ने बताया कि आज दिनांक 31-7-21 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि खटीक मोहल्ला दंगल मैदान के बाजू से हनुमान मंदिर के आंगन में बिजली के उजाले में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपये पैसों की हारजीत का दांव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिस दी गयी दंगल मैदान खटीक मोहल्ला हनुमान जी मंदिर के आंगन में बिजली के उजाले में ताश पत्तों पर रूपये पैसों की हारजीत का दांव लगाकर जुआ मन्ना खेलते हुये जुआरी दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम विशाल पासी, आकाश सोनकर दोनों निवासी गुप्तेश्वर पाण्डे व्यास चौक थाना गोरखपुर, अमन सोनकर, ललित सोनकर , प्रवीण सोनकर, शिवा उर्फ पवन सोनकर, राहुल सोनकर, विश्वास सोनकर, करन सोनकर यसवंत उर्फ गुड्डा सोनकर, निवासी खटीक मोहल्ला बेलबाग, शुभम महोबिया निवासी पानी की टंकी के पास बेलबाग, सिद्धार्थ मिश्रा निवासी कृपाल चौक क पास पाण्डे व्यास चौक गोरखपुर, जितेश गुप्ता निवासी बजरंग कालोनी कांचघर सिविल लाईन, शुभम चौहान निवासी प्रेमनगर के पास मदनमहल, लकी उर्फ प्रतीक सोनी निवासी ललित कालोनी , राजा सोनकर निवासी भरतीपुर बड़ी ओमती, शनि घसिया निवासी टीव्ही टावर कटंगा, अभिलाष उर्फ कुक्कू सोनकर निवासी शिव पार्वती मंदिर के पास भरतीपुर के रहने वाले बताये जुआरियों के पास एवं फड़ से कुल 80 हजार रूपये नगदी, ताश के पत्तों की 20 गड्डियां जुआरियों केा बुलाने के उपयोग किये जाने वाले विभिन्न कम्पनियों के 20 मोबाइल फोन एक बुलेट मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एनडी 3058, एक बिना नम्बर की नीले रंग की एक्सिस, एक सफेद रंग की एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसव्ही 5012 , एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसपी 8754 जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय भूमिका - जुआरियों को सहायक उप निरीक्षक महेनद्र शुक्ला, प्रधान आरक्षक मनीष सिंह, सुनील सिंह , मनोज मिश्रा, आरक्षक प्रेम लाल, मनीष बघेल, विनीत , राजेश पात्रे, संदीप , अनुराग की सराहनीय भूमिका रही।