इजरायल की सेना ने गाजा पट्टी में हमास की साइट पर बमबारी की. शुक्रवार (2 जुलाई) को इजरायल की सेना ने कहा कि फिलिस्तीनी एंक्लेव से आगजनी वाले बैलून छोड़े जाने के जवाब में इजरायली विमानों ने रात भर गाजा पट्टी में हमास की साइट पर बमबारी की गई.
इजरायल के हमलों से फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. हालांकि, इजरायली सेना ने दावा किया कि उसने हमास, गाजा द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार निर्माण स्थल को निशाना बनाया. वहीं हमास की ओर से भी इस पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई.
बताया गया कि 21 मई के युद्धविराम के बाद इजरायल-हमास के बीच जारी लड़ाई 11 दिनों बाद समाप्त हो गई थी. लेकिन बीते दिन गाजा में फिलिस्तीनियों ने सीमा पार आगजनी वाले बैलून छिटपुट रूप से लॉन्च किए, जिससे इजरायल के कुछ हिस्सों में आग लग गई.
फिलीस्तीनियों का कहना है कि आगजनी वाले बैलून छोड़ने का उद्देश्य इजरायल पर मई की लड़ाई के दौरान कड़े किए गए तटीय एंक्लेव पर प्रतिबंधों को कम करने के लिए दबाव बनाना है.