क्राईम ब्रांच एवं थाना कोतवाली की कार्यवाही अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा गया।
5 तलवार एवं 5 चाकू तथा 1 बका नुमा चाकू जप्त, आरोपी गिरफ्तार।
थाना कोतवाली एवं क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा 1 आरोपी को अवैध शस्त्र-5 तलवार एवं 5 चाकू तथा 1 बका नुमा चाकू के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है।
जबलपुर |टपरिया में बेच रहा था खतरनाक हथियार क्राइम ब्रांच एवं थाना कोतवाली ने पकड़ा हथियारों का जखीरा इस संबंध में पुलिस ने बताया कि आज दिनाॅक 23-7-21 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना कोतवाली अंतर्गत नट बाबा की गली में अशोक विश्वकर्मा अपने घर के बाजू में बनी झोपड़ी में तलवार चाकू, काफी तादात में बेचने हेतु रखे हुये है, सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं कोतवाली पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से दबिश दी गयी, घर पर मौजूद अशोक विश्वकर्मा उम्र 60 वर्ष निवासी नट बाबा की गली को सूचना से अवगत कराते हुये बाजू मे बनी टपरिया की तलाशी ली गयी तो टपरिया के अंदर 5 तलवार, 5 चाकू, 1 बकानुमा चाकू रखे हुये मिले, जिन्हें जप्त करते हुये अशोक विश्वकर्मा पिता नर्मदा प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 60 वर्ष को अभिरक्षा मे लेते हुये थाना कोतवाली में धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त तलवार एवं चाकू कहाॅ से और कैसे प्राप्त किये के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका - थाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डे धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक दीपक तिवारी, रामगोपाल विश्वकर्मा, राममिलन, अखिलेश यादव आरक्षक अजय सोनकर, तथा थाना कोतवाली के उप निरीक्षक नरेश झारिया, सहायक उप निरीक्षक सुरेश कैथेल, आरक्षक महेश, वीरेन्द्र, पंकज की सराहनीय भूमिका रही।