जबलपुर |कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार किसानों से व्यापारियों द्वारा खरीदी गई मूंग और उड़द के सत्यापन के लिये तहसीलदार पाटन प्रमोद चतुर्वेदी ने आज मंगलवार को पाटन स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठान ए के ट्रेडर्स संचालक अभय जैन (बन्टी) के गोदाम की आकस्मिक जांच की गई। जांच के दौरान स्टॉक में भिन्नता पाये जाने पर व्यापारी को नोटिस जारी किया गया।
तहसीलदार पाटन प्रमोद चतुर्वेदी के अनुसार पाटन में अभय जैन के गोदाम के अलावा आज उड़ना स्थित गोदाम की भी उनके द्वारा कृषि उपज मण्डी पाटन के सचिव सुनील पाण्डे के साथ जांच की गई तथा अनियमितताओं को आशंका पर इस गोदाम को सील कर दिया गया। तहसीलदार पाटन के अनुसार कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार मूंग और उड़द के सत्यापन के लिये पाटन में चार दल गठित किये गये है। इन दलों द्वारा अभी तक 40 गोदामों की जांच की गई है तथा जहाँ भी स्टॉक के अंतर पाये जा रहा है वहाँ गोदाम संचालक को नोटिस जारी किये जा रहे है।