दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया गिरधारी लाल पाल थाना खमरिया अंतर्गत ग्राम वीरनेर के पास नहर में नहाते समय पानी में डूबा, तलाश जारी।
जबलपुर |दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया युवक नहर में डूब गया सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से तलाश करवाई जा रही है, इस संबंध में थाना प्रभारी खमरिया निरूपा पांडे ने बताया कि थाना घमापुर अंतर्गत हनुमान टोरिया निवासी गिरधारी लाल पाल उम्र 36 वर्ष जो कि पुट्टी एवं पेंटिंग का काम करता है, अपने दोस्त मोहित शर्मा, चंद्रिका प्रसाद दुबे, दिनेश विश्वकर्मा, प्रफुल्ल दुबे, मुन्नालाल के साथ बाइकों से पिकनिक मनाने ग्राम वीरनेर के पास नहर किनारे आये थे, सभी लोग खाना वगैरह बना रहे थे, इसी बीच सभी ने नहर में नहाया था, दोपहर लगभग 1:15 बजे गिरधारी लाल दोस्तों से एक बार फिर नहाने जाने का कहकर नहर के पानी में कूदा एवं डूबने लगा, दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन गिरधारी लाल पाल गहराई अधिक होने से नहर के पानी में डूब गया, सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से तलाश करवाई जा रही है, सूचना पर होमगार्ड की रेस्क्यू टीम भी रवाना है। युवक की तलाश जारी है।