कट्टा एवं चाकू सहित 2 युवक पकड़े गये, देशी 1 कट्टा एवं 2 कारतूस तथा 1 चाइना चाकू जप्त। click करें देखें वीडियो 👇
जबलपुर|क्राइम ब्रांच ने दो युवकों को धर दबोचा लोवर की जेब में मिला कट्टा कमर में खोंसे मिली चायना चाकू किसी बड़ी घटना को देने वाले थे अंजाम इस संबंध में थाना प्रभारी ओमती एस.पी.एस. बघेल ने बताया कि आज दिनाॅक 19-7-21 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बराट रोड पुल न. 3 के पास पर 2 युवक कोई घटना कारित करने के उद्देश्य से संदिग्ध हालत मे खडे़ है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना ओमती की संयुक्त टीम द्वारा बराट रोड मे दबिश दी जहाॅ मुखबिर के बताये हुलिये के 2 युवक खड़े दिखाई दिये घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा एवं नाम पता पूछा तो दोनों ने अपने नाम अक्कू उर्फ आकाश अहिरवार उम्र 26 वर्ष एवं राज रजक उम्र 19 वर्ष दोनों निवासी आशा आटा चक्की के पास थाना घमापुर बताये, दोनों को सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली गयी तो अक्कू उर्फ आकाश अहिरवार लोवर की जेब मे देशी 1 कट्टा एवं 2 कारतूस रखे एवं राज रजक पैंट की कमर मे एक चायना चाकू खोंसे मिला, कट्टा कारतूस एवं चाकू जप्त करते हुये आकाश के विरूद्ध धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट तथा राज रजक के विरूद्ध धारा 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये कट्टा एंव कारतूस कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में आकाश अहिरवार से पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका - 2 युवकों को कट्टा कारतूस एंव चाकू के साथ रंगे हाथ पकडने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक राजेश शुक्ला, वीरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक सुग्रीव तिवारी, आरक्षक अजय यादव, नीरज तिवारी जितेन्द्र दुबे एवं थाना ओमती के उप निरीक्षक सतीष झारिया, सहायक उप निरीक्षक अमर सिंह, प्रधान आरक्षक शमीम, आरक्षक प्रमोद सोनी एवं विक्रम की सराहनीय भूमिका रही।