कमर में कट्टा खोंसे हुए युवक को पुलिस ने धर दबोचा बड़ी वारदात को देने वाला था अंजाम - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

कमर में कट्टा खोंसे हुए युवक को पुलिस ने धर दबोचा बड़ी वारदात को देने वाला था अंजाम

कट्टा खोंसे खड़ा आरोपी युवक पुलिस गिरफ्त में, देशी 1 कट्टा एवं 1 कारतूस जप्त।




जबलपुर
| कमर में कट्टा खोंसे हुए युवक को पुलिस ने धर दबोचा बड़ी वारदात को देने वाला था अंजाम इस संबंध में  थाना प्रभारी ग्वारीघाट विजय कुमार परस्ते ने बताया कि आज दिनांक 24-7-21 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि काली मंच दुर्गा नगर के पास एक युवक अवैध रूप से देशी कट्टा अपनी पेंट की कमर मे फंसा कर रखकर,कोई घटना करने की फिराक मे बैठा है,  सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना ग्वारीघाट की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिस दी गयी, मुखबिर के बताये हुलिये के अनुसार व्यक्ति काली मंच के पास खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम पप्पू उर्फ नितेश विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी दुर्गानगर ग्वारीघाट का बताया जो तलाशी लेने पर अपने पेंट की वायीं तरफ कमर में एक  पुराना देशी कट्टा 12 बोर का खोंसे एवं पेंट की दाहिनी जेब मे 1 कारतूस रखे मिला, कट्टा एवं कारतूस जप्त करते हुये  आरोपी पप्पू उर्फ नितेश विश्वकर्मा के विरूद्ध धारा 25(1)ए, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।


उल्लेखनीय भूमिका - आरोपी को अवैध शस्त्र के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने में  उप निरीक्षक श्रीराम रघुवंशी आरक्षक अजय एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक ब्रम्हप्रकाश, महेन्द्र पटैल, आरक्षक ज्ञानेंन्द्र पाठक, खुमान पटेल, शैलेन्द्र कौरव की सराहनीय भूमिका रही।