शहपुरा पुलिस का जुएं के फड़ पर छापा 7 जुआंड़ि गिरफ्तार , फड़ से 50 हजार 340 रुपए, 04 मोबाइल, 03 मोटरसाइकिल, 01 वैगनार कार जब्त।
थाना प्रभारी शहपुरा के द्वारा जुएं के फड़ पर दबिश देते हुए सात जुआडियों को रंगेहाथ जुआं खेलते हुए पकड़ा गया है।
जबलपुर |ताश के पत्तों पर रुपयों की हार जीत का दांव लगाकर जुआं खेल रहे 7 जुआंड़ियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार इस संबंध में पुलिस ने बताया कि दिनांग 25-07-2021 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि शहपुरा स्थित दीपक टेंट हाउस के बाजू में कुछ जुआंडी एकत्रित होकर ताश पत्तों पर रुपयों की हार जीत का दांव लगाकर जुआं खेल रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी शहपुरा प्रियंका केवट के द्वारा हमराह स्टाफ काे लेकर घेराबंदी कर दबिश देते हुए जुआं खेल रहे रामकृष्ण पटेल निवासी भिटौनी-शहपुरा, शुभम झारिया निवासी वार्ड नंबर 15, बेड़ी उर्फ पंकज विश्वकर्मा निवासी वार्ड 10, कृपाल सिंह राजपूत, संदीप जैन दोनों निवासी वार्ड नंबर 7, दीपक सोनी एवं पप्पू उर्फ ताराचंद जैन दोनाें निवासी बालाजी कॉलोनी शहपुरा को जुआं खेलते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। फड़ एवं कब्जे से नगद 50 हजार 340 रुपए, 04 मोबाइल, 03 मोटरसाइकिल एवं 01 वैगनार कार जब्त करते हुए सभी जुआडियों के विरूद्ध थाना शहपुरा में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका -थाना प्रभारी शहपुरा प्रियंका केवट, सहायक उपनिरीक्षक आलोक सिंह, लाल सिंह, प्रधान आरक्षक पंचम सिंह, आरक्षक दिनेश विश्वकर्मा, राहुल गुप्ता, प्रमोद पटेल, अभय सिंह, रोहित सिंह, सीताराम, विजय बरकड़े, वीरेंद्र निमाड़ी की सराहनीय भूमिका रही।