अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 66 लीटर कच्ची शराब जप्त।
थाना लार्डगंज की टीम को 1 आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है।
जबलपुर | अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इस संबंध में थाना प्रभारी लार्डगंज प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि चौकी यादव कालोनी अंतर्गत आज दिनांक 28-7-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि रानीताल गेट न. 1 में नवीन टेंट हाउस वाली गली के अंदर रहने वाला चंद्रकेश सोनकर अपने घर मे कच्ची शराब रखकर बेच रहा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान दबिश दी जहाॅ एक व्यक्ति हाथ में झोला लिये एक घर के बाहर खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा एवं नाम पता पूछा जिसने पूछताछ पर अपना नाम चंद्रकेश सोनकर उम्र 45 वर्ष निवासी रानीताल गेट न. 1 यादव कालोनी लार्डगंज बताया जो हाथ मे लिये हुये झोले में एक लीटर वाले 8 पाउच एवं घर के अंतिम कमरे में 4 कुप्पो मे 58 लीटर कच्ची शराब अवैध रूप से रखे मिला, कुल 66 लीटर कच्ची शराब जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय भूमिका - अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी को गिरफ्तार करने में चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक अभिलाष मिश्रा, सउनि रामप्रकाश तिवारी, आरक्षक विजय, रूपेश, अनुराग, सैनिक सौरभ, महिला आरक्षक रीना की सराहनीय भूमिका रही।