जिला जबलपुर में पदस्थ सेवा निवृत्त हुये 17 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा दी गयी भावभीनी विदाई।
Retayard अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी
जबलपुर |62 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर सेवा निवृत्त हुए पुलिस अधिकारी कर्मचारीयों में एक यैसा चर्चित नाम जो रहता था सुर्खियों में जो रहा पुलिस महकमे की शान जिसने अपराधियों पर लगा रखी थी लगाम नरसिंहपुर में कुख्यात अपराधी विजय यादव का एनकाउन्टर कर सुर्खियों में आये राजेश तिवारी का रिटायरमेंट हो गया, वो पुलिस महकमे में काफी चर्चित हुआ करते थे,किसी भी अपराध की घटना जो सुलझ न सके वो राजेश तिवारी के पास आकर सुलझ ही जाती थी, बड़े से बड़े अपराध का बड़ी ही आसानी से राजेश तिवारी निपटारा कर देते थे, अपराधी राजेश तिवारी का नाम सुनते ही हाँथ खड़े कर देते थे, राजेश तिवारी का नाम हमेशा से ही चर्चाओं में रहता था, हालांकि उन पर जमीन खरीद फरोख्त के कई मामलों के इल्जाम भी लगे, जिसे उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया, पुलिस महकमे में उनका दबंग अंदाज किसी से छिपा नहीं है,वो हमेशा से ही अपने अंदाज में नौकरी किया करते थे, वो अधिकारी पुलिस विभाग से आज सेवा निवृत्त हो गया।👇 VIDEO
दिनाॅक 30-07-2021 की शाम 5-30 बजे पुलिस लाईन स्थित परेड ग्राउंड में 62 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर जिला जबलपुर अंतर्गत आई.जी. कार्यलय महिला अपराध अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी रवि कुमार सिंह चौहान, विशेष शाखा जबलपुर के निरीक्षक टीकाराम प्रजापति, थाना अधारताल के कार्यवाहक निरीक्षक विजय कुमार सरेठा, पुलिस लाईन के कार्यवाहक उप निरीक्षक राजभर वर्मा, जिला विशेष शाखा के सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार ठाकुर, थाना कोतवाली के सहायक उप निरीक्षक रविन्द्र नाथ पाण्डे, पुलिस कन्ट्रोल रूम के कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक परसादी लाल चौधरी, थाना चरगवाॅ के कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार तिवारी, थाना सिविल लाईन के कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक बहोरीलाल यादव, थाना ओमती के कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक परवेज असलम, थाना खमरिया के कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक अवधेश कुमार ओझा, थाना शहपुरा के कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, थाना विजय नगर के कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक शिवप्रसाद मिश्रा, थाना गोहलपुर के कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक सुंदर लाल गुप्ता, थाना लार्डगंज के प्रधान आरक्षक भृगुराशन दुबे, पुलिस अधीक्षक अ.जा.क. कार्यालय के प्रधान आरक्षक चंद्रभान चौबे को पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित काशवानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध गोपाल प्रसाद खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल, तथा उप पुलिस अधीक्षक अपराध अशोक तिवारी,उप पुलिस अधीक्षक हेमंत तिवारी, रक्षित निरीक्षक जबलपुर सौरभ तिवारी की उपस्थिति में दीर्घायु की कामना करते हुये स्मृति चिन्ह के साथ साथ अवकाश नगदीकरण, बीमा, पैैंशन, ग्रेज्युटी, के दस्तावेज भेंट करते हुये भावभीनी विदाई दी गयी।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने सेवा निवृत्त हो रहे परिवार के लोगों का आभार व्यक्त किया एवं कहा कि आप सभी के सहयोग के कारण ही हमारे बीच से विदा ले रहे हमारे पुलिस परिवार के साथीगणों ने 32 साल से लेकर 41 साल तक की सेवा अवधी को तनाव मुक्त रहते हुये निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ बखूबी अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया, एवं जबलपुर पुलिस को सराहनीय योगदान दिया तथा हमेशा विभाग के लिये समर्पित रहे, आप सभी को लम्बे और सफल कार्यकाल के लिये बधाई। जिस प्रकार आप सभी की उज्जवल छवि रही है, आपने अपने स्वास्थ को बनाये रखा है, इसी प्रकार सेवा निवृत्त होने के बाद भी परिवार के साथ सुखमय एवं स्वस्थ जीवन व्यतीत करें , यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप कभी भी किसी भी समय मुझे अपनी समस्या बता सकते है, आपकी समस्याओं का त्वरित प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जावेगा।