जिले के 55 परीक्षा केन्द्रों में 25 जुलाई को होगी राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा।
परीक्षा केन्द्रों के लिए सहायक को-ऑर्डिनेटर नियुक्त
संभागायुक्त बी. चंद्रशेखर ने जारी किया आदेश।
जबलपुर |मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार 25 जुलाई को जिले के 55 परीक्षा केन्द्रों में राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा- 2020 आयोजित की गई है। परीक्षा दो सत्रों में होगी। पहले सत्र की परीक्षा प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरे सत्र की परीक्षा अपरान्ह 2.15 बजे से 4.15 बजे तक होगी।
संभागायुक्त बी. चंद्रशेखर ने सभी परीक्षा केन्द्रों में शांति व्यवस्था बनाये रखने व परीक्षा में सहयोग हेतु सहायक को-ऑर्डिनेटर और रिजर्व सहायक को-ऑर्डिनेटर नियुक्त कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक कार्यपालन यंत्री डीपीईपीआईयू राजीव श्रीवास्तव को परीक्षा केन्द्र ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज रैगवा का सहायक को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। जबकि कार्यपालन यंत्री सेतु डिवीजन दिनेश कौरव को परीक्षा केन्द्र एसजीबीएम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी एण्ड साइंस बिनेकी पाटन रोड का, कार्यपालन यंत्री गृह निर्माण मंडल एमके खरे को परीक्षा केन्द्र गर्वमेंट साइंस कॉलेज सिविल लाइन्स पचपेढ़ी का, क्षेत्रीय प्रबंधक, मप्र कृषि उद्योग विकास निगम एके खरे को परीक्षा केन्द्र श्री राम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी मढ़ाताल करमेता का, सहायक संचालक हाथकरघा प्रदीप मिश्रा को परीक्षा केन्द्र हाऊबाग कॉलेज नर्मदा रोड का, प्रबंधक मप्र खादी ग्रामोउद्योग विजय धुर्वे को परीक्षा केन्द्र नचिकेता कॉलेज ऑफ कम्प्यूटर साइंस कॉमर्स एण्ड एडवांस टेक्नॉलाजी का, संयुक्त संचालक कृषि केसी नेताम को परीक्षा केन्द्र गर्वमेंट महाकोशल आर्ट एण्ड कॉमर्स कॉलेज, साउथ सिविल लाइन्स का, जिला प्रबंधक मप्र वेयर हाउसिंग कार्पो. अतुल सोरटे को परीक्षा केन्द्र जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज गोकलपुर का, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एमके श्रीवास्तव को परीक्षा केन्द्र महर्षि विद्या मंदिर नर्मदा रोड, कार्यपालन यंत्री, लोनिवि संभाग-2 गोपाल गुप्ता को परीक्षा केन्द्र ज्ञान गंगा कॉलेज ऑफ टेक्नॉलाजी एण्ड साइंस बरगी का और कार्यपालन यंत्री, लोनिवि संभाग-1 शिवेन्द्र सिंह को परीक्षा केन्द्र ज्ञान गंगा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी एण्ड साइंस तिलवाराघाट का, कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा केके दीक्षित को परीक्षा केन्द्र गर्वमेंट वूमन पॉलीटेक्निक कॉलेज ललित कॉलोनी घमापुर का, क्षेत्रीय प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम पीके सेनगुप्ता को परीक्षा केन्द्र गर्वमेंट कलानिकेतन पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, साउथ सिविल लाइन का, कार्यपालन यंत्री, हिरन जल संसाधन श्रीराम एस शर्मा को परीक्षा केन्द्र सेंट नार्बट गल्र्स हायर सेकेंडरी स्कूल, नेपियर टाउन का, कार्यपालन यंत्री, एनव्हीडीए संभाग-4 बीके कोरी को परीक्षा केन्द्र सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल, धनी की कुटिया राम नगर, अधारताल का, कार्यपालन यंत्री, एनव्हीडीए बरगी डेम एके सूरे को परीक्षा केन्द्र सेठ नत्थूमल जैन ट्रेंट गल्र्स हायर सेकेंडरी स्कूल गोरखपुर सहायक को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार कार्यपालन यंत्री, एनव्हीडीए एलबीसी संभाग-2 केके तलैया को परीक्षा केन्द्र लिटिल वल्र्ड स्कूल नेपियर टाउन का, खनिज अधिकारी पीके तिवारी को परीक्षा केन्द्र नचिकेता सीनियर सेकेंडरी स्कूल जेडीए कचनार सिटी रोड विजयनगर का, जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम प्रियंका राय को परीक्षा केन्द्र गर्वमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल मेडीकल कॉलेज केम्पस गढ़ा का, उप पंजीयक, सहकारिता विभाग शिवम मिश्रा को परीक्षा केन्द्र गर्वमेंट महारानी लक्ष्मी बाई गल्र्स हायर सेकेंडरी स्कूल नेपियर टाउन का, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण डीके त्रिपाठी को परीक्षा केन्द्र चंचला बाई पटेल महाविद्यालय राइट टाउन का, सहायक आयुक्त आदिवासी मोहित भारती को परीक्षा केन्द्र केसरवानी कॉलेज गढ़ा फाटक रोड गोलबाजार का, संयुक्त संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय, आशीष दीक्षित को परीक्षा केन्द्र जीएस कॉलेज आफ कॉमर्स एण्ड एकोनॉमिक्स साउथ सिविल लाइन का, सहायक संचालक मत्स्य विभाग सीआर कबीर को परीक्षा केन्द्र नवयुग ऑर्ट एण्ड कॉमर्स कॉलेज साउथ सिविल लाइन्स का, उप संचालक पशुपालन, डॉ. एसके बाजपेयी को परीक्षा केन्द्र तक्षशिला कॉलेज शारदा चौक का, कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास एमएल मेहरा को परीक्षा केन्द्र गर्वमेंट गल्र्स हायर सेकेंडरी स्कूल घमापुर का, खाद्य नियंत्रक, सुधीर दुबे को परीक्षा केन्द्र गर्वमेंट एमएच कॉलेज आफ होमसाइंस कॉलेज राइट टाउन को सहायक को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा संयुक्त संचालक उद्यानिकी आर. काटरा को परीक्षा केन्द्र डिसिल्वा हायर सेकेंडरी स्कूल गांधीगंज बल्देवबाग का, सहायक आयुक्त श्रम जेएस उद्दे को परीक्षा केन्द्र कन्या उमा विद्यालय सदर बाजार का, क्षेत्रीय प्रमुख संचालनालय भौमिक तथा खनिज कर्म एसके पटले को परीक्षा केन्द्र अंजुमन इस्लामिया स्कूल, मढ़ाताल का, प्रबंधक जिला उद्योग पंकज पटेल को परीक्षा केन्द्र जॉनसन इंग्लिश मीडियम स्कूल नर्मदा रोड का, रोजगार अधिकारी एमएस मरकाम को परीक्षा केन्द्र सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल गंगा नगर गढ़ा का, जिला पंजीयक, निधि जैन को परीक्षा केन्द्र आरएस बेलासिंह हायर सेकेंडरी स्कूल मिलौनीगंज चौक का, अधीक्षण यंत्री शहर मप्रपूवि जबलपुर आईके त्रिपाठी को परीक्षा केन्द्र त्रिभुवनदास मालपाणी हायर सेकेंडरी स्कूल मिलौनीगंज चौक का, अधीक्षण यंत्री ग्रामीण केके सोनवाने को परीक्षा केन्द्र सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल विजय नगर का, संयुक्त संचालक योजना आरडी जरहा को परीक्षा केन्द्र केंटोनमेंट खालसा हायर सेकेंडरी स्कूल सदर का, एजीएम मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण एमके जैन को परीक्षा केन्द्र सेंट अलॉयसियस कॉलेज पेंटीनाका चौक सदर का, ईईपीडब्ल्यूडीई एण्ड एम एनएस सिद्दकी को परीक्षा केन्द्र एपी नर्मदा हायर सेकेंडरी स्कूल मोदीवाडा सदर का, उप संचालक पुरातत्व पीसी महोबिया को परीक्षा केन्द्र सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल गढ़ाफाटक का, लो.स्वा. यांत्रिकी विभाग डीपी मंगोरे को परीक्षा केन्द्र सिम्बायासेस हायर सेकेंडरी स्कूल अधारताल का, सहायक संचालक कृषि उमेश कुमार कटहरे को परीक्षा केन्द्र लिटिल किंगडम सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामनगर अमखेरा का, परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा शहरी क्रमांक-5 माधव यादव को परीक्षा केन्द्र ज्ञानगंगा इंटरनेशनल स्कूल वर्धमान स्केयर बायपास भेड़ाघाट रोड का, सहायक संचालक कृषि कार्यालय भू-सर्वेक्षण अधिकारी मुकेश वर्मा को परीक्षा केन्द्र श्री गुरुनानक मिशन गल्र्स हायर सेकेंडरी स्कूल, प्रेम नगर का, परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा शहरी क्रमांक-1 रीता हरदहा को परीक्षा केन्द्र गर्वमेंट मानकुंवर बाई आर्ट एण्ड कामर्स कॉलेज, शास्त्री ब्रिज का, सहायक संचालक कृषि प्राचार्य कृ.वि.प्र.के. पीएन हजारी को परीक्षा केन्द्र ओरियंटल इंस्टीट्यूट आफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी भेड़ाघाट बायपास रोड का, परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा शहरी क्रमांक-3 वीकेएस राय को परीक्षा केन्द्र नवीन विद्या भवन हायर सेकेंडरी स्कूल का, उपसंचालक, कृषि एसके निगम को परीक्षा केन्द्र गर्वमेंट हायर सीनियर स्कूल अधारताल ओल्ड मिल्क स्कीम का तथा सहायक आयुक्त आबकारी एसएन दुबे को परीक्षा केन्द्र श्री राम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी जबलपुर मढ़ाताल का, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी को परीक्षा केन्द्र श्री राम ग्रुप आफ इंस्टीट्यूटेशन आईटीआई मढ़ाताल का, डीपीएस जिला शिक्षा केन्द्र डॉ. आरपी चतुर्वेदी को परीक्षा केन्द्र सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल रांझी का, एकीकृत बाल विकास सेवा शहरी क्रमांक-4 के परियोजना अधिकारी रीतेश दुबे को परीक्षा केन्द्र पंडित एलएस झा गर्वमेंट मिडिल हायर सेकेंडरी स्कूल तुलसी चौक हाईकोर्ट का, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी एसएस राजपूत को परीक्षा केन्द्र हितकारिणी कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी डुमना रोड का, परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा शहरी क्रमांक-6 श्रद्धा चौकसे को परीक्षा केन्द्र गर्वमेंट कॉलेज आफ एजुकेशन हाईकोर्ट का, सहायक संचालक महिला बाल विकास संजय इब्राहिम को परीक्षा केन्द्र सेंट थॉमस हायर सेकेंडरी स्कूल मरियम चौक का और सहा. पेंशन अधिकारी शीतल कुमरे को परीक्षा केन्द्र गर्वमेंट रानी दुर्गावती गल्र्स हायर सेकेंडरी स्कूल गंगानगर गढ़ा का सहायक को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है।
प्रवेश पत्र वेबसाइट पर उपलब्ध
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 का प्रवेश पत्र वेबसाइट www.mppsc.nic.in, www.mppsc.com और www.mponline.gov.in पर अपलोड कर दिया गया हैं। प्रारंभिक परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी। सामान्य अध्ययन का प्रथम प्रश्न पत्र का समय प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा सामान्य अभिरूचि परीक्षण का द्वितीय प्रश्न पत्र अपरान्ह 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक आयोजित होगा।
कोविड परीक्षार्थियों के लिए निर्देश
संभागायुक्त बी. चंद्रशेखर ने कलेक्टर को निर्देशित किया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग की परीक्षा के दौरान कोरोना संक्रमित छात्रों के लिए अलग से बनाये गये तीन परीक्षा केन्द्रों में कोविड प्रोटोकॉल के तहत सभी जरूरी व्यवस्थायें की जायें। कोविड संक्रमित अभ्यर्थी अपनी कोविड संक्रमण की सूचना व जानकारी संभागायुक्त कार्यालय के अधीक्षक कक्ष के दूरभाष नंबर 0761-2970171 पर दर्ज करा सकते हैं। ताकि कोविड संक्रमित अभ्यार्थियों की बैठक व्यवस्था कोविड परीक्षा केन्द्र में की जा सके।
मप्र लोक सेवा आयोग की परीक्षा की समाप्ति तक संभागायुक्त कार्यालय के अधीक्षक कक्ष को कोविड कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिससे कोविड से संबंधित परीक्षार्थियों की जानकारी संग्रहित कर उनके बैठने की व्यवस्था निर्धारित परीक्षा केन्द्र में की जा सके।
संभागायुक्त श्री चंद्रशेखर ने क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें को निर्देशित किया है कि कोविड अभ्यार्थियों हेतु तय परीक्षा केन्द्रों में थर्मल स्केनिंग, पीपीई किट, सेनेटाइजर की व्यवस्था सहित डॉक्टर्स व नर्सों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें। साथ ही कोरोना प्रभावित परीक्षार्थियों को परीक्षा के एक घंटे पहले परीक्षा केन्द्र तक लाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा दिवस को भी कोरोना पॉजीटिव हो जाता है तो उससे भी प्रारूप भरवाकर उसे कोरोना परीक्षार्थियों के लिए बनाये गये विशेष परीक्षा केन्द्र में स्थानांतरित किये जाने की पहले से तैयारी सुनिश्चित की जाये।
इसके अलावा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक आइसोलेशन कक्ष भी बनाया जाये। ताकि बुखार, सर्दी-खांसी से प्रभावित अभ्यार्थियों को अलग बैठाया जा सके। इसके लिए डॉक्टर्स व नर्सों की भी ड्यूटी लगाई जाए।