अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 5 आरोपी गिरफ्तार, 195 लीटर कच्ची शराब एवं 3 मोटर सायकिलें जप्त
क्राईम थाना बरगी एवं थाना चरगवाॅ की टीम द्वारा 5 आरोपियों को 195 लीटर कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है।
1- थाना प्रभारी बरगी रीतेश कुमार पाण्डे ने बताया कि आज दिनांक 18-7-21 की सुबह विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पापरीकला थाना बीजाडांडी की तरफ से एक लड़का मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एनएन 8901 से 2 सफेद रंग की जरीकेनों में अवैध कच्ची शराब लेकर बेचने हेतु बरगी नगर की ओर आ रहा है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी ग्राम मनकेड़ी तिराहा बरगी नगर के पास एक लड़का काले रंग की मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एनएन 8901 से आता हुआ दिखाई दिया जिसने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रवि चक्रवर्ती उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम पापरीकला थाना बीजाडांडी जिला मण्डला बताया जो मोटर सायकिल में दोनों ओर बंधी जरीकेनों में 60 लीटर कच्ची शराब रखे मिला, उक्त कच्ची शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त करतेे हुये धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं 130(3), 177 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को अवैध कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक रवि सिंह परिहार, आरक्षक रवि शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
2- थाना प्रभारी चरगवां विनोद पाठक ने बताया कि दिनांक 17-7-21 की शाम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सेमरा से अशोक कुमार एंव दिनेश कुमार धुर्वे मोटर सायकल में दोनों तरफ कुप्पा एंव कुप्पी बांधकर अवैध कच्ची शराब बिक्री हेतु ले जा रहे हैं सूचना पर ग्राम बाड़ीबाड़ा से सेमरा रोड में दबिस दी गयी जहां एक मोटर सायकिल जिसमें कुप्पा एंव कुप्पी बंधे थे पर 2 व्यक्ति आते दिखे एवं मोटर सायकल को रोककर नाम पता पूछने पर मोटर सायकिल चालक ने अपना नाम दिनेश धुर्वे उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सेमरा थाना बरगी एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अशोक कुमार आर्मो उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सेमरा थाना बरगी बताया, दोनों को सूचना से अवगत कराते हुये कुप्पा एवं कुप्पी के ढक्कनों को खोलकर चैक करने पर कुल 60 लीटर कच्ची शराब भरी पाई गयी, आरोपियों ने उक्त शराब के संबंध में पूछताछ करने पर दोनों ने ग्राम सेमरा के जंगल में रात में स्वंय के द्वारा शराब बनाना एंव बेचने हेतु मोटर सायकल से ले जाना बताया, आरोपियों से उक्त 60 लीटर अवैध कच्ची शराब एंव शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एनजे 1750 जप्त करतेे हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट केतहत कार्यवाही की गयी।
3- इसी प्रकार दिनांक 17-7-21 की शाम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सेमरा से बिहारी धुर्वे एंव नीलेश गोंड़ मोटर सायकिल में दोनों तरफ कुप्पा एंव कुप्पी बांधकर अवैध कच्ची शराब बेचने हेतु ले जा रहे हेैं, सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार ग्राम पटी चरगवां वन चौकी के पास दबिस दी गयी जहां एक मोटर सायकल में 2 व्यक्ति आते दिखे जो मोटर सायकल में कुप्पा एंव कुप्पी बांधे हुयेे थे जिन्हें रोककर नाम पता पूछने पर मोटर सायकल चालक ने अपना नाम नीलेश गोंड़ उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम दपकिया थाना चरगवां, एवं पीछे बैठे वाले व्यक्ति ने अपना नाम बिहारी धुर्वे उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम सेमरा थाना बरगी बताया, मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एनसी 5052 में बंधे कुप्पा एंव कुप्पी को चैक करने पर 75 लीटर कच्ची शराब रखी मिली दोनों आरोपियों ने उक्त शराब के संबंध में पूछताछ पर ग्राम सेमरा के जंगल में रात में स्वंय के द्वारा शराब बनाना एंव बेचने हेतु मोटर सायकिल से ले जाना बताये। आरोपियों से उक्त 60 लीटर अवैध कच्ची शराब एंव शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एनसी 5052 जप्त करतेे हुये दोनों आरोपियों के वि।रूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट केतहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों केा अवैध कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक एसआर पटैल, प्रधान आरक्षक प्रदीप एंव आरक्षक रोशनलाल की सराहनीय भूमिका रही।