क्राइम ब्रांच एवं पुलिस की बड़ी कार्रवाई क्रिकेट का सट्टा खिलाते सटोरिया गिरफ्तार, 3 मोबाईल, 1 टीव्ही, 1 सैटअप बाक्स जप्त - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

क्राइम ब्रांच एवं पुलिस की बड़ी कार्रवाई क्रिकेट का सट्टा खिलाते सटोरिया गिरफ्तार, 3 मोबाईल, 1 टीव्ही, 1 सैटअप बाक्स जप्त

क्रिकेट का सट्टा खिलाते सटोरिया गिरफ्तार, 3 मोबाईल, 1 टीव्ही, 1 सैटअप बाक्स, एवं नगद 7 हजार 500 रूपये जप्त।

थाना लार्डगंज  एवं क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा  क्रिकेट का सट्टा खिलाते 1 सटोरिये को रंगे हाथ पकड़ने मे सफलता प्राप्त हुई है। 


जबलपुर
| क्राइम ब्रांच एवं पुलिस की बड़ी कार्रवाई क्रिकेट का सट्टा खिलाते सटोरिया गिरफ्तार, 3 मोबाईल, 1 टीव्ही, 1 सैटअप बाक्स जप्त इस संबंध में थाना प्रभारी लार्डगंज  प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि दिनांक 18-7-21 की रात्रि में क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि हिमगिरी अपार्टमेंट फ्लेट नम्बर 302 राईट टाउन में रहने वाला राहुल श्रीवास्तव   मोबाइल के माध्यम से भारत एवं श्रीलंका के वनडे मैच तथा इंग्लेण्ड एवं पाकिस्तान के टी 20 मैच पर मोबाइल के जरिये रूपये पैसों का दांव लगवाकर सट्टा खिलवा रहा है सूचना पर क्राईम ब्रांच एव थाना लार्डगंज की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी राईट टाउन स्थित हिमगिरी अपार्टमेंट फ्लेट नम्बर 302 का दरवाजा खटखटाने पर एक व्यक्ति ने दरवाजा खोला जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम राहुल श्रीवास्तव उम्र 37 वर्ष निवासी हिमगिरी अपार्टमेंट फ्लेट नम्बर 302 राईट टाउन लार्डगंज  बताया जिसे मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुये पूछताछ की जिसने भारत एवं श्रीलंका के वनडे क्रिकेट मैच एवं इंग्लैंड तथा पाकिस्तान के टी 20 क्रिकेट मैच का क्रिकेट का सट्टा खिलवाना स्वीकार करते हुये मकान के हाल मे क्रिकेट लाईन गुरू ऐप के जरिये भारत एवं श्रीलंका के वनडे क्रिकेट मैच एवं इंग्लैंड तथा पाकिस्तान के टी 20 क्रिकेट मैच में ग्राहकों के द्वारा फोन करने पर उनका नाम एवं पैसों की रकम रजिस्टर में लिख कर सट्टा खिलाना बताया, आरोपी राहुल श्रीवास्तव के कब्जे से एक रेडमी कम्पनी का 7 प्रो मोबाइल फोन,  2 लावा कम्पनी के कीपैड मोबाइल, एक रजिस्टर जिसमें नाम एवं रकम लिखी हुई ,एक सनसुई कम्पनी की 32 इंच कलर टीव्ही, एक कैलकुलेटर, एक टाटा स्काई का सेटपबाक्स, तथा नगदी 7 हजार 500 रूपये जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

उल्लेखनीय भूमिका -  क्रिकेट का सट्टा खिलवाते हुये सटोरिये को रंगे हाथ पकड़ने में चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक अभिलाष मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक मनीष जाटव, प्रधान आरक्षक रमेश , आरक्षक अरूण एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक रमाकांत मिश्रा, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र बिलौहा, मुकेश पाटकर, आरक्षक संतोष, लखन निषाद, वीरेन्द्र, अजय लोधी की सराहनीय भूमिका रही।