शिक्षकों एवं कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगाने जिले में विशेष अभियान कल से शुरू।
जबलपुर |राज्य शासन के निर्देशानुसार जबलपुर जिले में भी सोमवार 26 जुलाई से शनिवार 31 जुलाई तक स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन लगाने विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा।
विशेष अभियान के तहत शिक्षकों एवं शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन लगाने जबलपुर शहर में चार स्कूलों और जिले के 11 महाविद्यालयों में टीकाकरण केन्द्र बनाये जा रहे हैं। जिन स्कूलों में टीकाकरण केन्द्र स्थापित किये जा रहे है उनमें शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल स्कूल जबलपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आधारताल, नरसिंहदास मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल नर्मदा नर्सरी बाजनामठ एवं सेंट नाबर्ट नेपियर टाउन शामिल है।
इसी तरह महाविद्यालयों में शासकीय विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर, शासकीय महाकौशल महाविद्यालय जबलपुर, शासकीय एम एच महिला महाविद्यालय जबलपुर, शासकीय मानकुंवर बाई महाविद्यालय जबलपुर, शासकीय ओएफके महाविद्यालय जबलपुर, शासकीय कन्या महाविद्यालय रांझी, शासकीय कला महाविद्यालय पनागर, शासकीय महाविद्यालय कुण्डम, शासकीय एस एस ए महाविद्यालय सिहोरा, शासकीय महाविद्यालय पाटन एवं शासकीय महाविद्यालय मझौली में टीकाकरण केन्द्र स्थापित किये जा रहे है।
प्राचार्य शासकीय अग्रणी कॉलेज के अनुसार इन केन्द्रों में महाविद्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को टीका लगाने में प्राथमिकता दी जायेगी। इन केन्द्रों पर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा होगी।
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिले में पदस्थ उच्च शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा विभाग के ऐसे सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों से इस अभियान के तहत कोरोना का टीका लगवाने की अपील की है जो टीकाकरण से शेष रह गये है। श्री शर्मा ने शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिये चलाये जा रहे विशेष टीकाकरण अभियान के सफल संचालन के लिये पाँच सदस्यों की टीम भी गठित है तथा इन्हें शिक्षक एवं शिक्षा विभाग प्रत्येक कर्मचारी का अनिवार्य रूप से टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।