भारत के लिये गौरव का क्षण, अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के समीर बेनर्जी ने जूनियर विम्बल्डन का मुक़ाबला जीता
समीर बनर्जी ने जीता विंबलडन 2021 बॉयज सिंगल्स का खिताब
समीर बनर्जी के पिता असम से हैं जबकि उनकी मां का जन्म आंध्र प्रदेश में हुआ था। वे अस्सी के दशक में अमेरिका चले गए थे।
भारतीय मूल के समीर बनर्जी ने रविवार को विंबलडन 2021 बॉयज सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया,
लंदन के ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस एंड क्रोकेट क्लब में 17 साल के समीर बनर्जी ने हमवतन विक्टर लिलोव को 7-5, 6-3 से हरा दिया।
समीर बनर्जी ने दूसरी बार जूनियर ग्रैंड स्लैम में हिस्सा लिया था, इंडो-अमेरिकन यह खिलाड़ी कुछ हफ्ते पहले फ्रेंच ओपन के पहले दौर में बाहर हो गए थे, जूनियर इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन रैंकिंग में यह युवा खिलाड़ी 19वें स्थान पर है।
समीर बनर्जी दूसरी पीढ़ी के अमेरिकी हैं।समीर के पिता असम में और मां आंध्र प्रदेश में पैदा हुई है। 1980 के दशक के बीच में वह अमेरिका चले गए थे।
समीर का परिवार न्यू जर्सी में रहता हैं और यह खिलाड़ी आने वाले महीनों में कोलंबिया विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र या राजनीति विज्ञान में डिग्री के लिए नामांकन करने की उम्मीद कर रहा है।
अपने जूनियर विंबलडन खिताब के साथ, समीर बनर्जी एक शानदार लिस्ट में शामिल हो गए हैं। जिसमें रोजर फेडरर, ब्योर्न बोर्ग, स्टीफन एडबर्ग, और इवान लेंडल जैसे दिग्गज शामिल हैं।