कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम कल
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 29 जुलाई 2021 को दोपहर 12 बजे घोषित किया जायेगा।
स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार गुरुवार, 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी करेंगे। श्री परमार माध्यमिक शिक्षा मंडल में सिंगल क्लिक से हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी व्यवसायिक सर्टिफिकेट परीक्षा और हायर सेकेण्डरी (अंध, मूक, बधिर) श्रेणी के परीक्षा परिणाम जारी करेंगे।
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने विद्यार्थी और अभिभावक के लिए विभिन्न पोर्टल के माध्यम से परीक्षा परिणाम जानने की सुविधा उपलब्ध करायी है। विद्यार्थी और अभिभावक एमपी बोर्ड के पोर्टल https://mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in, www.mpresults.nic.in, जागरण प्रकाशन की वेबसाइट www.jagranjosh.com, इंडिया टुडे ग्रुप की वेबसाइट https://www.aajtak.in, https://www.indiatoday.in, नेटवर्क-18 की वेबसाइट www.news18.com, www.hindi.news18.com और एचटी डिजिटल स्ट्रीम्स की वेबसाइट www.livehindustan.com पर परीक्षा परिणाम देख सकेंगे।
मोबाइल एप पर देखे परीक्षा परिणाम
सभी विद्यार्थी MPBSE MOBILE एप या MP Mobile एप पर 'Know Your Result' का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक और आवेदन क्रमांक दर्ज कर परीक्षा परिणाम जान सकेंगे।