17 वर्षीय जन्मांध किशोर तथा 17 वर्षिय किशोरी को थाना माढोताल पुलिस द्वारा तलाश कर परिजनों के किया गया सुपुर्द, - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

17 वर्षीय जन्मांध किशोर तथा 17 वर्षिय किशोरी को थाना माढोताल पुलिस द्वारा तलाश कर परिजनों के किया गया सुपुर्द,


17 वर्षीय जन्मांध किशोर तथा 17 वर्षिय किशोरी को थाना माढोताल पुलिस द्वारा तलाश कर परिजनों के किया गया सुपुर्द, 17 वर्षिय किशोरी को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने वाला आरोपी युवक पुलिस गिरफ्त में।

जन्म से ही आंखों से दिव्यांग 17 वर्षीय किशोर को पुलिस ने जबलपुर स्टेशन से दस्तयाब कर लिया है।         

जबलपुर | 1- थाना प्रभारी माढ़ोताल रीना पांडे शर्मा ने बताया कि थाना माढ़ोताल क्षेत्र अंतर्गत निवासी 17 वर्षीय किशोर जो जन्म से अंधा था दिनाँक 06-06-2021 को सुबह-सुबह घर से नित्य क्रिया का कहकर निकला था, जो लौटकर वापिस घर नही आया, थाना माढ़ोताल में सूचना प्राप्त होने पर अपराध क्रं. 638/21 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

जाँच के दौरान ज्ञात हुआ कि उक्त 17 वर्षिय किशोर भीख माँगता था, जो अपने साथ कीपैड वाला मोबाईल लेकर गया था। पतासाजी के दोैरान उक्त बालक की लोकेशन कभी गुजरात, कभी महाराष्ट्र, कभी अन्य राज्य/जिले में प्राप्त हो रही थी, लगातार लोकेशन परिवर्तन होने के कारण 17 वर्षिय किशोर को दस्तयाब नहीं किया जा सक रहा था।    

दिनाँक 15-07-2021 को अपर्हत 17 वर्षिय किशोर के जबलपुर स्टेशन में होने की जानकारी लगने पर थाना माढ़ोताल पुलिस द्वारा जबलपुर स्टेशन में दबिश देते हुये हुलिए व फोटोग्राफ के आधार पर अपर्हत 17 वर्षिय किशोर को जबलपुर स्टेशन ट्रेन से दस्तयाब कर थाना लाया गया।

पूछताछ के दौरान 17 वर्षिय किशोर ने बताया कि वह स्वयं घूमने के ईरादे से गया था, और ट्रेन में भीख माँगकर अपनी गुजर बसर करता था। 17 वर्षिय किशोर को उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया है।  


 2- इसी प्रकार थाना माढ़ोताल क्षेत्र अंतर्गत दिनाँक 16/07/2021 को 17 वर्षीय किशोरी घर से नुनसर शासकीय स्कूल मार्कशीट लेने जाने को कहकर निकली थी, जो लौटकर घर वापिस नही आई थी, थाना माढ़ोताल में सूचना प्राप्त होने पर अपराध क्रं. 742/21 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी करते हुये हर सम्भावित संभव स्थानो में दबिश की गई किंतु अपर्हता के बारे में कोई जानकारी नही मिल सकी।

अपर्हता तथा अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी के दौरान ज्ञात हुआ कि उक्त अपर्हता डी.जे. में काम करने वाले सूरज चौधरी के साथ गई है। जानकारी प्राप्त होने पर सूरज चौधरी के घर शाहनाला थाना तिलवारा में दबिश दी गई जहाॅ ज्ञात हुआ कि सूरज चौधरी भी दो दिन से घर से गायब है ।

दिनाँक 17-7-2021 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि संदेही सूरज चौधरी अपने घर आया हुआ है थाना माढ़ोताल पुलिस द्वारा सूरज चौधरी निवासी शाहनाला थाना तिलवारा के घर पर दबिश दी गई जहाॅ 17 वर्षिय अपहृता, सूरज चौधरी के साथ मिली। आरोपी सूरज चौधरी को अभिरक्षा मे लेते हुये 17 वर्षिय अपहृता को परिजनों के सुपुर्द किया गया है। 


उल्लेखनीय भूमिका - 17 वर्षीय जन्मांध किशोर तथा 17 वर्षीय किशोरी की पतासाजी कर दस्तयाब करने में थाना प्रभारी माढ़ोताल रीना पांडे शर्मा, उप निरीक्षक सरिता पटैल, सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम राय,   प्रआर सुरेश सिंह, आरक्षक शशि प्रकाश की सराहनीय भूमिका रही।