इंड्स्ट्रीयल एरिया की मशीनो मे उपयोग किये जाने वाला लाईट डीजल भरा जा रहा था ट्रक में, 1500 लीटर लाईट डीजल कीमती लगभग 1 लाख 10 हजार रूपये का ट्रक सहित जप्त, 1गिरफ्तार, फारार 1 की तलाश।
थाना अधारताल की टीम के द्वारा खजरी खिरिया स्थित निमार्णाधीन मकान में दबिश देते हुये ड्रमों में भरा हुआ 1500 लीटर लाईट डीजल जो कि इंडस्ट्रीयल एरिया की मशीनों में उपयोग मे लाया जाता है, कीमती 1 लाख 10 हजार रूपये का पकड़ा गया है।
जबलपुर |अनाधिकृत रूप से विक्रय करने हेतु रखा इंडस्ट्रीयल एरिया मे उपयोग मे लाये जाने वाला 1500 लीटर लाईट डीजल बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इस संबंध में पुलिस ने बताया कि दिनाॅक 29-7-21 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित काशवानी को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि खजरी खिरिया स्थित निमार्णाधीन मकान मे भारी मात्रा में इंड्स्ट्रीयल एरिया की मशीनों में उपयोग मे लाया जाने वाला लाईट डीजल रखा हुआ है, उक्त लाईट डीजल को चार पहिया वाहनों में भरा जाता है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी, जहाॅ ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 1634 में मोटर पंप एवं प्लास्टिक के पाईप के सहारे लाईट डीजल भरता हुआ एक युवक मिला, जिसने पूछताछ पर अपना नाम माॅंटी जाटव उम्र 18 वर्ष निवासी सिंधी कैंप बताया, निमार्णाधीन मकान की तलाशी ली गयी तो कमरे के अंदर 8 ड्रमों मे 1500 लीटर लाईट डीजल कीमती 1 लाख 10 हजार रूपये का भरा हुआ मिला जिसके सम्बंध मे पूछताछ करने पर माॅन्टी जाटव ने कंचनपुर निवासी विशाल ठाकुर का होना बताते हुये मजदूरी के रूप मे विशाल ठाकुर द्वारा उसे प्रतिदिन 200 रूपये देना बताया, ट्रक एवं 1500 लीटर लाईट डीजल, मोटर पंप, प्लास्टिक की पाईप, आदि जप्त करते हुये माॅन्टी जाटव एवं विशाल ठाकुर के विरूद्ध थाना अधारताल में धारा 285, भा.द.वि, एवं 3, 7 ई.सी. एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये विशाल ठाकुर की तलाश जारी है।