रेल्वे में नौकरी लगाने के नाम पर 13 लाख 60 हजार रूपये एैंठने वाले मुख्य आरोपी एवं सहयोगी महिला पुलिस गिरफ्त में - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

रेल्वे में नौकरी लगाने के नाम पर 13 लाख 60 हजार रूपये एैंठने वाले मुख्य आरोपी एवं सहयोगी महिला पुलिस गिरफ्त में

रेल्वे में नौकरी लगाने के नाम पर 13 लाख 60 हजार रूपये एैंठने वाले मुख्य आरोपी एवं सहयोगी महिला पुलिस गिरफ्त में, कब्जे से फर्जी ज्वाईनिंग लैटर, रेल्वे क्वेश्चन पेपर, आंसर शीट आदि दस्तावेज जप्त



जबलपुर
|रेल्वे में नौकरी लगाने के नाम पर 13 लाख 60 हजार रूपये एैंठने वाले मुख्य आरोपी एवं सहयोगी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इस संबंध में पुलिस ने बताया कि थाना गोहलपुर में दिनांक 4-7-21 की रात लगभग 9 बजे नर्मदा पटैल उम्र 50 वर्ष निवासी बस्ती नम्बर 2 गोहलपुर ने लिखित शिकायत की कि दिनांक  1-2-21 को राकेश कुमार सराठे उम्र 54 वर्ष निवासी घमापुर का हमारे पड़ौसी मुकेश कुशवाहा के मकान में किराये से रहने के लिये आया था, जो अपने किराये के घर में रेडीमेड कपड़े का व्यवसाय करता था। धीरे धीरे वह उसके साथ घरेलू संबंध बनाने लगा जिसके कारण वह राकेश कुमार पर विश्वास करने लगा। दिनांक 1-4-21 को राकेश कुमार सराठे उसके मकान में किराये से कमरा लेकर रहने लगा और कमरे से ही रेडीमेड कपड़ों का व्यवसाय करने लगा फिर कुछ दिनों के बाद बताया कि मेरी जान पहचान रेल्वे के बड़े अधिकारियों से है उसने अपने लड़के की रेल्वे में नौकरी लगवायी है, जो करेली स्टेशन पर नौकरी कर रहा है। आपका लड़का एवं दामाद बेरोजगार हैं, उनका भी भविष्य बन जायेगा, रेल्वे के अधिकारियों से मैं बातचीत कर लूंगा आप अपने बच्चों के दस्तावेज मुझे दे दीजिये मैं उनके फार्म भरवा दूंगा, तब उसने अपने बेटे एवं दामाद के पढ़ाई के दस्तावेजों की फोटोकाॅपी लड़के एंव दामाद से राकेश कुमार सराठे को दिलवाये, अगले दिन राकेश कुमार सराठे घर पर रेल्वे विभाग के फार्म एवं उत्तर पुस्तिकाऐं लेकर घर आया और लड़के प्रतुल्य एवं दामाद सुमित से फार्म एवं उत्तर पुस्तिकाओं पर हस्ताक्षर करवाये थे, जिसके बाद राकेश सराठे बोला कि रेल्वे के अधिकारियों से आपके लड़के प्रतुल्य की नौकरी के लिये 3 लाख एवं दामाद सुमित की नौकरी के लिये 4 लाख रूपये में बातचीत हो गयी है। उनको पेैसे देंने होंगें तब उसने कहा कि मैं चैक से पैसे दे दूंगा तो वह बोला कि रेल्वे के अधिकारी चैक से पैसा नहीं लेते हैं,  पैसा नगद देने होंगें। राकेश कुमार सराठे से घरेलू संबंध होने के कारण उसने दिनांक 15-4-21 को 1 लाख 50 हजार रूपये दिनांक 25-4-21 को 25 हजार रूपये एवं दिनांक 25-5-21 को 3 लाख रूपये कुल नगदी 7 लाख रूपये दिये थे, जिसके कुछ दिनों बाद राकेश कुमार सराठे बोला कि आपके लड़के प्रतुल्य एवं दामाद सुमित परीक्षा में पास हो गये हैं। अब उनका मेडिकल होना है, मैने रेल्वे के बड़े अधिकारियेां से बातचीत कर ली है, एैसा कहते हुये एक महिला से भिटौनी शहपुरा स्टेशन एवं मुख्य स्टेशन पर मिलवाया, महिला ने भी अपने आपको रेल्वे का अधिकारी बताते हुये कहा कि आपके बेटे एवं दामाद की जल्दी ही ज्वाइनिंग हो जायेगी। रेल्वे हास्पिटल की एक्सरा मशीन खराब है दोनों का मेडिकल प्राईवेट अस्पताल में हो जायेगा। दिंनाक 22-5-21 को राकेश सराठे उसके दामाद सुमित कुशवाहा को अपने साथ संजीवनी अस्पताल लेकर गया और वहां पर सुमित का एक्सरा करवाया इसी प्रकार बेटे प्रतुल्य का एक्सरा कोठारी अस्पताल जबलुपर में करवाया और एक्सरा रिपोर्ट अपने पास रख लिया कुछ दिनों बाद बोला दोनों परीक्षा एंव मेडिकल में पास हो गये है, और वह अलग अलग दिन दोनों को रेल्वे स्टेशन पर घुमाने के लिये ले गया वहां पर उन्हें स्टेशन पर कर्मचारियों को दिखाकर बताया कि तुम्हे यह नौकरी करना पड़ेगी, जब उसने लड़के एवं दामाद की ज्वानिंग के बारे में पूछा तो बोला कि बहुत जल्दी लाकडाउन खत्म होने के बाद सभी के ज्वानिंग लेटर आ जायेंगे, और दोनों  ट्रेनिंग में चले जायेंगे, जिसके बाद दिनांक 3-6-21 को उसके लड़के प्रतुल्य पटैल एवं दामाद सुमित कुशवाहा का पश्चिम मध्य रेल्वे में टिकिट परीक्षक के पद पर सीधी भर्ती का ज्वानिंग लेटर दिया और बोला कि दिनांक 7-6-21 को सुबह 11 बजे दोनों को तैयार होकर मेरे साथ चलना है। जिसके बाद दिनांक 7-6-21 को सुबह लगभग 8 बजे वह खेत से वापस आकर देखा कि राकेश कुमार सराठे के कमरे का गेट खुला था,  उसका कोई पता नहीं था, बाद में पता चला कि राकेश कुमार सराठे ने उसके पड़ौसी जवाहरलाल कुशवाहा से उनके लड़के अंकित कुशवाहा की नौकरी लगवाने के लिये 2 लाख 95 हजार रूपये, जयंती पटेल से उनकी लड़की विद्या पटैल की नौकरी लगवाने के लिये 3 लाख रूपये, एवं रामचरित कुशवाहा से उनके लड़के राघव कुशवाहा की नौकरी लगवाने के लिये 65 हजार रूपये नगदी लिये हैं। इस प्रकार राकेश सराठे ने रेल्वे में सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर रेल्वे के कूटरचित दस्तावेजों पर बच्चों के हस्ताक्षर करवाकर फर्जी ज्वानिंग लेटर देकर धोखाधड़ी पूर्वक कुल लगभग 13 लाख 60 हजार रुपयों को लेकर हड़प लिये हैं। शिकायत पर आरोपी राकेश कुमार सराठे के विरूद्ध धारा 420, 467, 468, 471 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी राकेश कुमार सराठे उम्र 50 वर्ष निवासी घमापुर चौक के पास डाॅ. मुखर्जी अस्पताल के पीछे थाना बेलबाग को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये महिला अधिकारी के सम्बंध में पूछताछ की गयी तो बल्देवबाग महिला मार्केट के पास रहने वाली श्रीमति रितु सेन उर्फ पूनम को रेल्वे की महिला अधिकारी बनाकर बातचीत कराना स्वीकार किया। श्रीमति रीतू सेन उर्फ पूनम उम्र 40 वर्ष जो कि कपड़े की दुकान मे सेल्समेैन का काम करती है। को भी सरगर्मी से तलाश कर कब्जे से फर्जी ज्वाईनिंग लैटर, रेल्वे के क्वेश्चन पेपर, आंसर शीट, पेन कार्ड, अधारकार्ड आदि जप्त करते हुये दोनों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष दिनाॅक 6-7-21 को पेश किया जायेगा।



उल्लेखनीय भूमिका - रेल्वे में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी कर 13 लाख 60 हजार रूपये एैंठने वाले आरोपियों को सरगर्मी से तलाश कर पकड़ने मे उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, मयंक यादव, प्रधान आरक्षक सुशील दुबे, आरक्षक धीरेन्द्र तोमर, महिला आरक्षक दिव्या, महिमा की सराहनीय भूमिका रही।