मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में, फरार 1 आरोपी की तलाश, 13 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती 1 लाख 35 हजार रूपये का मय अल्टो कार के जप्त।
थाना प्रभारी संजीवनी नगर भूमेश्वरी चौहान के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 13 किलो 500 ग्राम गांजा के जप्त करने में महत्पूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
जबलपुर |अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त आरोपीयों को पकड़ने में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने इस संबंध मे बताया कि थाना संजीवनीनगर में दिनांक 21-07-2021 को विश्वसनीय मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी कि एक सफेद रंग की आल्टो कार जिस पर रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमपी 20 सी.बी. 2057 लिखा है।जिसमें चार व्यक्ति बैठकर कछपुरा ब्रिज होकर आने वाले है,जो गाड़ी की डिक्की में अत्याधिक मात्रा मे मादक पदार्थ गांजा लाकर संजीवनीनगर क्षेत्र में किसी को बेचने की फिराक में है, यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकड़े जायेगे। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से कछपुरा ब्रिज के नीचे दबिश दी जहाॅ गुलौआ चौक की तरफ से एक सफेद रंग की आल्टो कार जिस पर रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमपी 20 सी.बी. 2057 लिखा है, आ रही थी, आल्टो कार चालक ने पुलिस को अपनी ओर आते देख गाड़ी रोक ली, गाड़ी रूकते ही उसमे से एक व्यक्ति उतरकर भागने लगा जिसका पीछा किया जो भागने में सफल हो गया, कार मे बैठे हुए 3 व्यक्तियो को घेराबंदी करके कछपुरा ब्रिज के नीचे तालाब के पास पकड़ा गया, तीनों ने पूछताछ पर अपने नाम 1. शरद अवधवाल पिता चेतराम अवधवाल उम्र 55 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती खेरमाई रोड नैनपुर थाना नैनपुर जिला मण्डला 2. रितिक पटेल पिता लोकराम पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बिलखरवा थाना भेड़ाघाट जिला जबलपुर एवं 3. हनी अमेठिया पिता रामनारायण सिंह अमेठिया उम्र 22 वर्ष निवासी नारायणगंज जिला मण्डला का होना बताते हुये भागने वाले साथी का नाम मोनू साहू पिता प्यारेलाल साहू उम्र 25 वर्ष निवासी परसवाडा संजीवनी नगर बताये, तीनों को सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर कार की डिक्की मे शरद अवधलाल के एक नीले रंगे के ट्राली बैग में खाखी रंग के टेप से लिपटे हुये 4 बंडल, रितिक पटेल के काले रंग के पिट्ठू बैग में खाखी रंग के टेप से लिप्टे हुये 3 बंडल तथा हनी अमेठिया के काले रंग के पिट्ठू बैग मे खाखी रंग के टेप से लिपटे हुये 4 बडंल, तथा मोनू साहू की एक सफेद रंग की बोरी मे खाखी रंग के टेप से लिपटे हुये 4 बंडल रखे मिले, उपरोक्त सभी 15 बंडलों को खोलकर चैक करने पर मादक पदार्थ गांजा मिला जो तौल करने पर 13 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख 35 हजार रूपये का होना पाया गया जिसे मय कार क्रमांक एमपी 20 सीबी 2057 के जप्त करते हुये थाना संजीवनीनगर मे धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहाॅ से और कैसे प्राप्त किया कि सम्बंध मे पूछताछ करते हुये फरार आरोपी मोनू साहू की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका - अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी संजीवनी नगर भूमेश्वरी चैहान, उप निरीक्षक सचिन वर्मा, आरक्षक राहुल, अजय यादव, बालमुकुंद, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, राम सिंह, संदीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।