भोपाल जेल प्रहरी भर्ती हेतु आयोजित लिखित परीक्षा के प्रथम चरण में चयनित उम्मीदवारों का शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट 12 जुलाई से 16 जुलाई तक आयोजित होगी - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

भोपाल जेल प्रहरी भर्ती हेतु आयोजित लिखित परीक्षा के प्रथम चरण में चयनित उम्मीदवारों का शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट 12 जुलाई से 16 जुलाई तक आयोजित होगी

जेल प्रहरी के पद हेतु शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट भोपाल में 12 से उक्त विवरण मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल की वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर उपलब्ध है।


भोपाल
| मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल की जेल प्रहरी भर्ती हेतु आयोजित लिखित परीक्षा के प्रथम चरण में चयनित उम्मीदवारों का शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, पुलिस परेड ग्राउण्ड, भोपाल में 12 जुलाई से 16 जुलाई तक आयोजित होगा, इसका विस्तृत विवरण मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल की वेबसाइट  http://www.peb.mp.gov.inपर उपलब्ध है। क्वालिफाइड अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध प्रपत्रों को डाउनलोड कर नियत तिथि पर आवश्यक दस्तावेजों एवं जानकारी सहित शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट हेतु उपस्थित हो सकते है। 

 उल्लेखनीय है कि जेल प्रहरी के 282 पदों हेतु पीईबी द्वारा 3 लाख 05 हजार 988 आवेदकों को प्रवेश पत्र जारी किये गये थे, जिनमें से 1 लाख 79 हजार 233 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये थे। जिसमें से 2 हजार 845 अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण हेतु क्वालिफाइड किया गया है। जिनका द्वितीय चरण में शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट लिया जाना है। शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता परीक्षा में योग्य पाये जाने वाले अभ्यर्थियों में से पीईबी अंतिम चयन सूची जारी करेगा। जिन्हें जेल विभाग द्वारा प्रहरी के पद पर नियुक्ति प्रदान की जायेगी।