जमतरा स्थित खिरहनी घाट किनारे अवैध रूप से उत्खनन कर भंडारित की गई 5 डंफर रेत जप्त।
कृष्णा श्रीपाल निवासी जमतरा के द्वारा अवैध रूप से उत्खनन कर किया गया था रेत का भण्डारण।
जबलपुर |गौर थाना क्षेत्र के खिरहनी घाट में नाव से रेत निकाल कर माफिया द्वारा अवैध रेत भंडारण किया गया था। जिस पर पुलिस प्रशाशन ने कार्रवाई करते हुए 05 डंफर रेत जप्त कर लिया है। रेत माफिया नर्मदा को छलनी कर अवैध रूप से रेत निकाल कर लाखों रूपये कमा रहे हैं।इस संबंध में उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपूर्वा किलेदार ने बताया कि आज दिनांक 18.07.2021 को विश्वसनीय मुखबीर द्वारा पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा को सूचना दी कि चौकी गौर अंतर्गत नर्मदा नदी खिरैनी घाट के किनारे एक व्यक्ति के द्वारा रेत का अवैध रूप से उत्खनन कर भण्डारण किया गया है। पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा तत्काल तस्दीक कर कार्यवाही हेतु आदेशित किये जाने पर चौकी प्रभारी गौर उप निरीक्षक नितिन पाण्डेय के द्वारा हमराह स्टाफ को लेकर दबिश दी गयी, खिरैनी घाट में नर्मदा नदी के किनारे लगभग 05 डम्फर रेत का भण्डारण किया हुआ मिला, रेत के भण्डार के पास एक व्यक्ति खड़ा मिला, जिसने पूछताछ करने पर अपना नाम कृष्णा श्रीपाल उम्र 25 वर्ष निवासी जमतरा बताया। जिससे उक्त भण्डारण के संबंध में सघन पूछाताछ की गयी तो उक्त भण्डारित रेत स्वयं की होना बताया। कृष्णा श्रीपाल निवासी जमतरा के द्वारा अवैध रूप से उत्खनन कर रेत का भण्डारण करना पाये जाने पर धारा 102 जा.फौ. के तहत उक्त भण्डारित रेत को जप्त करते हुये अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन खनिज विभाग को भेजा जा रहा है।