नशे हेतु कफ सिरप बेचने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 100 एम.एल. की 419 शीशी ऑनरेक्स कफ सिरप एवं बिक्री के 8 हजार 600 रूपये जप्त।
क्राईम ब्रांच एवं थाना बेलखेड़ा की टीम द्वारा एक आरोपी को 419 शीशी ऑनरेक्स कफ सिरप एवं बिक्री की रकम के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है।
जबलपुर |नशे हेतु कफ सिरप बेचने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 100 एम.एल. की 419 शीशी ऑनरेक्स कफ सिरप एवं बिक्री के 8 हजार 600 रूपये जप्त करते हुए पुलिस ने बताया कि दिनांक 5-7-21 की रात क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना बेलखेड़ा अंतर्गत ग्राम पिपरिया कला में एक व्यक्ति जिसका रंग गोरा जो चश्मा लगाये है, नीला जींस पेंट, हाॅफ स्लेटी कलर की टी शर्ट पहने हुये है। अपने मकान में ओनरेक्स कफ सीरप घर के अंदर काफी मात्रा मे अवैध रूप से रखे हुए है।और नशा करने वालों को बेचेने की फिराक में है, सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना बेलखेड़ा पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी जहाॅ मकान में स्थित मेडिकल स्टोर की दुकान में मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का व्यक्ति दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम संदीप साहू उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम पिपरिया कला थाना बेलखेड़ा बताया, मकान एंव दुकान की तलाशी लेने पर 4 खाकी रंग के कार्टून में आनरेक्स की 100 एमएल की 419 शीशियां व जेब में दवा बिक्री के 8 हजार 600 रूपये रखे मिला , अवैध रूप से रखे 419 शीशी ऑनरेक्स कफ सिरप एवं दवा बिक्री के 8 हजार 600 रूपये जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 8/21, 22 एन.डी.पी.एस. एक्ट एवं म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट 1949 की धारा 5/13 के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त कफ सिरप इतनी अधिक मात्रा में कहाॅ से और कैसे प्राप्त किये के सम्बंध में पूछताछ जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका - एक आरोपी को अवैध रूपये से 419 शीशी कफ सिरप रखे हुये रंगे हाथ पकड़ने मे क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक आर.पी. बर्मन, आरक्षक ओमनारायण, अमीरचंद, रोहित द्विवेदी, मुकुल गौतम, आंनद तिवारी, तथा थाना बेलखेड़ा के उप निरीक्षक रविन्द्र डुडवा, सहायक उप निरीक्षक मीनूराम मरकाम, सहायक उप निरीक्षक वी.पी. मरावी, आरक्षक सोनू खरे, सुनील कुर्राम, केवल चड़ार की सराहनीय भूमिका।