कोरोना की रोकधाम के लिए लोगों को तेजी से वैक्सीन लगाई जा रही है, साथ ही वैक्सीन सर्टिफिकेट भी दिए जा रहे हैं। सरकार ने घोषणा की है कि अगर किसी भी शख्स के वैक्सीन सर्टिफिकेट में कोई गलती हो जाती है, तो अब वह ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि CoWIN वेबसाइट के माध्यम से सुधार किया जा सका है।
केंद्र सरकार ने नए अपडेट का ऐलान करते हुए कहा है कि अब को-विन वेबसाइट के माध्यम से कोई भी आवेदक टीकाकरण प्रमाणपत्र पर छपे नाम, जन्मतिथि और जेंडर को बदल सकता है। यूजर CoWIN वेबसाइट के माध्यम से इन गलतियों को ठीक कर सकते हैं। आरोग्य सेतु ऐप के आधिकारिक हैंडल पर ट्वीट कर बताया कि अब आप अपने टीकाकरण प्रमाणपत्र में नाम, डेट ऑफ बर्थ और जेंडर में सुधार कर सकते हैं।