Puducherry: रंगासामी सरकार के कैबिनेट का शपथ ग्रहण आज, पहली बार महिला विधायक बनेगी मंत्री - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

Puducherry: रंगासामी सरकार के कैबिनेट का शपथ ग्रहण आज, पहली बार महिला विधायक बनेगी मंत्री



पुड्डुचेरी। पुडुचेरी (Puducherry) में आज एन रंगासामी (N Rangasamy) के नेतृत्व वाले गठबंधन मंत्रिमंडल के पांच विधायकों को शपथ(Swearing-in of the cabinet) दिलाई जाएगी। उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन (Lieutenant Governor Tamilisai Sundararajan) की मौजूदगी में विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह रविवार दोपहर 2.30 बजे उपराज्यपाल कार्यालय और राज निवास में होगा। सबसे खास बात है कि पहली बार महिला विधायक मंत्री बनने (For the first time, a woman legislator is going to become a minister) जा रही है। एन रंगासामी के मंत्रिमंडल में शामिल होने जा रहीं एआईएनआरसी की विधायक (AINRC MLA ) चंदिरा प्रियंगा (Chandira Priyanga) 40 साल से भी अधिक समय में पुडुचेरी की पहली महिला मंत्री होंगी।



मुख्यमंत्री रंगासामी (Chief Minister Rangasamy) ने मंत्रिमंडल के सदस्यों के नामों की सूची उप राज्यपाल को पिछले हफ्ते सौंपी थी, जिसे राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी थी। पुडुचेरी की गजट अधिसूचना में कहा गया कि ए नमशिवायम, के लक्ष्मीनारायणन, सी दजीकुमार, चंदिरा प्रियंगा और ए के साई जे सरवन कुमार को मंत्रिमंडल में नियुक्ति देकर राष्ट्रपति को प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है।