देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। हर दिन तेल कंपनियां कुछ पैसों की बढ़ोतरी के साथ दामों को बढ़ाती जा रही हैं। राजस्थान और महाराष्ट्र के कई शहरों के बाद अब भोपाल में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो चली हैं। शुक्रवार (18 जून 2021) को देश में पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 28 पैसे महंगा हुआ। लगातार बढ़ते दामों के चलते बीते 27 दिनों में पेट्रोल की कीमत 6 रूपये से ऊपर पहुंच गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 104.53 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इससे पहले अन्य शहरों जैसे श्रीगंगानगर, अनूपनगर, रीवा, मुंबई और परभणी जैसे शहरों में पेट्रोल 100 से ऊपर पहुच गया है।
जबकि देश की राजधानी दिल्ली में तेल की कीतम अभी 100 रुपये से नीचे हैं। शुक्रवार को नए रेट के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 27 पैसे की बढ़ोतरी के सात 96.93 रुपये प्रतिलीटर और डीजल 28 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 87.69 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि अन्य महानगरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल 103.08 रुपये और डीजल 95.14 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।
जबिक कोलकाता शहर में पेट्रोल 96.84 रुपये और डीजल 90.54 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल 98.14 रुपये और डीजल 92.31 रुपये प्रति लीटर है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में बीते 27 दिनों के अंदर पेट्रोल की कीमत 6.61 रुपये प्रति लीटर महंगी हो गई है। विधानसभा चुनाव के दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मार्च और अप्रैल में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी।
इन शहरों में पहुंचे तेल के दाम 100 के पार
1. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 107.79 रुपये और डीजल 100.51 रुपये प्रति लीटर बिक रहा
2. मध्यप्रदेश के अनूपनगर में पेट्रोल 107.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा
3. मध्य प्रदेश के रीवा में पेट्रोल 107.07 रुपये प्रति लीटर बिक रहा
4. मध्य प्रदेश के भोपाल में पेट्रोल 104.85 रुपये प्रति लीटर बिक रहा
5. महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल 105.16 रुपये प्रति लीटर बिक रहा
6. महाराष्ट्र के मुंबई में पेट्रोल 102.85 रुपये प्रति लीटर बिक रहा