लेफ्ट-राईट फार्मूले का उल्लंघन करने पर कोतवाली एवं लॉर्डगंज थाना क्षेत्र में 14 दुकानीं सील।
जबलपुर |LEFT, RIGHT लेफ्ट-राईट फार्मूले का उल्लंघन करने पर 14 दुकानों को सील कर दिया गया कोरोना कर्फ्यू में दी गई छूटों एवं प्रतिबन्धों का सख्ती से पालन कराने आज शनिवार को कोतवाली एवं लॉर्डगंज थाना क्षेत्र में प्रशासन और पुलिस की सयुंक्त कार्यवाही में चौदह दुकानों पर धारा 188 के प्रकरण दर्ज किये गये हैं. ये दुकानें लेफ्ट-राईट फार्मूले का उल्लंघन कर क्रम नहीं होने के बावजूद खोली गई थी। नायब तहसीलदार आधारताल सन्दीप जायसवाल के अनुसार इन दुकानों में मछरहाई स्थित आशू गारमेंट्स, शंकर घी भंडार के पास स्थित तनवे साड़ी सेंटर, निवाडगंज स्थित सचिन किराना एवं नितिन किराना स्टोर्स, निर्मल सागर क्लॉथ स्टोर्स, सूर्या होटल के सामने स्थित भवानी जनरल स्टोर्स एवं सुपर मार्केट गंजीपुरा स्थित अजंता इलेक्ट्रिकल्स के अलावा चाय-नाश्ता, पान, पूजन सामग्री, किराना, जूते-चप्पल और हार्डवेयर सामग्री की दुकानें शामिल हैं। नायब तहसीलदार आधारताल ने बताया कि आदेश का उल्लंघन कर खोली गई सभी चौदह दुकानों को सील कर दिया गया है।