जबलपुर के नया मोहल्ला क्षेत्र में ब्रांडेड महंगे सेंपू Head & Sholder,DOVE, clinic plus, Sunsilk,pentine, नकली केमिकल्स से बना कर बेचने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

जबलपुर के नया मोहल्ला क्षेत्र में ब्रांडेड महंगे सेंपू Head & Sholder,DOVE, clinic plus, Sunsilk,pentine, नकली केमिकल्स से बना कर बेचने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


नकली शैम्पू बनाकर बेचने के अवैध कारोबार मे लिप्त उत्तर प्रदेश निवासी 7 आरोपी जबलपुर पुलिस की गिरफ्त में,  बनाये हुये नकली शैम्पू की विभिन्न कम्पनियों की भरी हुई शीशियाॅ, एवं कैमिकल, तथा नकली शैम्पू की खाली शीशियाॅ जप्त।


थाना प्रभारी ओमती एस.पी.एस बघेल के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा नकली शैम्पू के कारोबार मे लिप्त 7 आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई हैं ।


जबलपुर
| नया मोहल्ला क्षेत्र में ब्रांडेड महंगे सेंपू Head & Sholder,DOVE, clinic plus, Sunsilk,pentine, नकली केमिकल्स से बना कर बेचने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार इस संबंध में में पुलिस ने बताया कि थाना ओमती में दिनांक 21-6-21 को को रात्रि मे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि शफी होटल पैलेस नया मोहल्ला के कमरा नंबर 07 एवं 08 में आगरा उ.प्र. के 07 लड़के नकली शैम्पू बनाकर शहर में बेचने का काम रहे है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों  को अवगत कराते हुये योजनाबद्ध तरीके से तत्काल दबिश देते हुये रूम नं. 07 को खट-खटाकर खुलवाया गया रूम नं. 07 में 5 व्यक्ति मिले जिन्होनें पूछताछ पर अपने नाम क्रमशः (1) इम्तियाज पिता वासिक अली उम्र 30 साल निवासी टेढ़ी बागिया इस्लाम नगर थाना ऐदमादौला जिला आगरा उ.प्र. (2) शानू मलिक उर्फ सोनू पिता पप्पू खान उम्र 18 वर्ष निवासी टेढ़ी बागिया इस्लाम नगर थाना ऐदमादौला जिला आगरा उ.प्र. ,(3) मो.आमिन पिता जान मोहम्मद उम्र 32 साल निवासी शाहगंज आजमपाड़ा थाना शाहगंज जिला आगरा उ.प्र.,(4) मो. जाकिर पिता नूर बक्स उम्र 34 वर्ष निवासी शाहगंज आजमपाड़ा थाना शाहगंज जिला आगरा .उ.प्र., (5) अरमान खान पिता बच्चू खान उम्र 19 वर्ष  निवासी टेढ़ी बागिया इस्लाम नगर थाना ऐदमादौला जिला आगरा उ.प्र. बताया।

तलाशी लेने पर कमरें में अलग अलग कंपनियों की खाली व भरी शैम्पू की बाटलें रखी मिली जिनसे उक्त शैम्पू के सम्बंध में पूछताछ की गयी जिस पर पाया गया कि इम्तियाज ,शानू मलिक ,मो.आमिन, मो.जाकिर एवं अरमान साथ मिलकर कैमिकल के जरिये नकली शैंम्पू बनाकर इम्तियाज हेड एण्ड शोल्डर शैंम्पू, शानू मलिक न्यू डव शैंम्पू. मो.आमिन क्लीनिक प्लस शैंम्पू, मो.जाकिर सनसाईन शैंम्पू, मो. अरमान पेंटिन साईन शैंम्पू के कैमिकल को पुराने बाटलों मे भरकर असली के रूप मे 30 रूपये से 50 रूपये के बीच में लोगो को बेचा करते थे, इम्तियाज से हेड एंड शोल्डर स्मूथ हेयर के 360 एम.एल के 46 बाटल नकली शैंपू भरे हुये एवं 31 बाटल खाली तथा, शानू मलिक उर्फ सोनू खान से न्यू डव डेली साईन के 340 एम.एल के 73 बाटल भरे हुये नकली शैंपू एव 50 बाटल खाली, तथा मो.आमिन से नकली क्लीनिक प्लस एटर्स एण्ड लाँग हेल्थ शैपू 650 एम.एल. के 47 बाटल भरे हुये एवं 34 बाटल खाली तथा ,मो.जाकिर से सनसिल्क शैपू 340 एम.एल के 28 बाटल भरे एवं 5 बाटल खाली तथा ,अरमान खान से पेंटिन साईन स्मूथ हेयर के 340 एम.एल के 28 बाटल एवं 24 बाटल खाली जप्त किये गये।

इसी प्रकार शफी पैलेस होटल नया मोहल्ला जबलपुर के रूम न. 08 को खट खटाकर खुलवाया गया रूम मे 2 लोग मिले जिन्होंने अपने नाम इस्फाक अली पिता चिराग मोहम्मद उम्र 18 वर्ष इस्लाम नगर टेढ़ीबागिया थाना एदमादौला जिला आगर उ.प्र. एवं इकबाल अली पिता बासक अली उम्र 32 वर्ष निवासी इस्लाम नगर टेढ़ीबागिया थाना एदमादौला जिला आगर उ.प्र. बताये, पूछताछ करने पर बताया कि इस्फाक अली ने बताया कि उसके मोहल्ले के इम्तियाज ,शानू मालिक ,मो.आमिन ,मो.जाकिर ,एवं अरमान खान के व्दारा दिये गये कैमिकल से नकली शैंपू बनाता था , जो 300 रूपये प्रतिदिन की मजदूरी पर जबलपुर लाये हैं उनके दिये सामानों से नकली अलग अलग प्रकार के रंग डालकर शैंपू होटल के रूम न. 8 मे तैयार करता था।और बने हुये नकली शैम्पू को सब लोग बाटलो में कमरा नं.07 मे पैक करते थे। रूम न. 8 से दांडी नमक कुल 04 पैकेट 04 किलो, भाषक साल्ट 02 पैकेट 02 किलो वजन के, सफेद कैमिकल 02 पैकेट शील पैक ,एक पैकेट खुला लगभग 03 किलो, सफेद पन्नी मे हरा रंग बनाने का कैमिकल 02 पैकेट वजन लगभग 250 ग्राम, बिसलरी बाटल मे कैमिकल लगभग 100 एम.एल, एकुआकिना की 200 एम.एल, की बाटल मे लगभग 50 एम.एल कैमिकल ,कोको कोला की 02 लीटर की बाटल मे लगभग 250 एम.एल कैमिकल ,एक लाल बल्टी ,एक नीला टब ,एक लाल मग जप्त किये गये।

इकबाल अली ने बताया कि दिल्ली तिलकनगर से नकली सैम्पू का लिक्विड (तरल) दो 50-50 लीटर के केन में शीलबंद कर एवं  अलग अलग कंपनी के शैम्पू के खाली बाटल 356 नग प्लास्टिक की  जबलपुर मे इम्तियाज ,शानू मलिक उर्फ सोनू ,मो.आमिन ,मो.जाकिर ,अरमान खान को देने नया मोहल्ला आया था, जिनसे नीले प्लास्टिक के गैलन में ,50-50 लीटर के कुल 100 लीटर नकली शैंपू कैमिकल ,,हेड एण्ड शोल्डर स्मूथ हेयर 360 उस के 24 बाटल ,न्यू डव डेली साईन 340 एम.एल के खाली बाटल के 92 बाटल ,क्लीनिक प्लस एटर्म एंड लागं हेल्थ शैम्पू के 650  एम.एल के 93 बाटल ,सनसाईन सैम्पू के 340 एम.एल के खाली बाटल के 76 बाटल ,पेटिंग साईन स्मूथ हेयर के 340 एम.एल के खाली प्लास्टिक के 35 बाटल ,लोरियल सैम्पू के 36 खाली प्लास्टिक बाटल  जप्त किये गये।

उपरोक्त सभी के व्दारा नकली शैम्पू कैमिकल के जरिये तैयार कर आम लोगो को विक्रय कर धोखाधड़ी करना पाया जाने पर उपरोक्त सभी के विरूद्ध धारा 420, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियेां को विधिवत गिरफ्तार कर  मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।


उल्लेखनीय भूमिका - नकली शैम्पू के कारोबार मे लिप्त उत्तर प्रदेश निवासी 7 आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी ओमती एस.पी.एस बघेल के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक हृदयानारायण पाण्डे, प्रधान आरक्षक शमीम, आरक्षक विजय प्रताप सिंह, राहुल, ओमनाथ, प्रमोद, विक्रम, दीपक की सराहनीय भूमिका रही।