देश के कई राज्यों में कोरोना कर्फ्यू हटने के बाद कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन का सिलसिला दोबारा शुरू हो चुका है, जिसका मामूली असर भी दिखाई दिया है। बीते 24 घंटे में जहां रोजाना मिलने वाले मरीजों की संख्या में मामूली बढ़ोतरी हुई है, वहीं रिकवर होने वालों की संख्या में भी गिरावट आई है। ऐसे में बेहद सावधान रहने की जरूरत है।
Covid19india.org के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 93,828 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि एक दिन पहले 92,719 नए मामले दर्ज हुए थे। देश में अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 11,65,487 हो गई है। वहीं रिकवरी की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में 1,48,951 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं। बता दें कि एक दिन पहले 1,62,280 मरीज रिकवर हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान 2219 लोगों ने इस महामारी से लड़ते हुए जान गंवा दी।
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 10,989 नए मामले सामने आए, जबकि 661 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 16,379 लोग ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट आ रही है। यहां बुधवार को 688 नए मरीज मिले और 91 लोगों की मौत हो गई। राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां कोरोना संक्रमण के 337 नए केस दर्ज किए गए, वहीं इस महामारी से 36 लोगों की मौत हो गई।
बिहार ने पिछली मौतों का डेटा जोड़ा
बुधवार को देश में कोरोना से 6,138 मौतें रिकॉर्ड की गईं। दरअसल, बिहार में पिछले दिनों हुईं 3,951 मौतों को डेटा कल अपडेट किया गया, जिसकी वजह से देश में मौतों का आंकड़ा अचानक से ज्यादा बढ़ा दिखाई दे रहा है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले दिन तक मौतों की संख्या 5,500 से कम बताई गई थी, सत्यापन के बाद मौतों की संख्या में 3,951 मौतों को जोड़ा गया है।