Coronavirus in India Updates: ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी, बीते 24 घंटे में सामने आए सिर्फ इतने केस, मौत का आंकड़ा बढ़ा रहा टेंशन - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

Coronavirus in India Updates: ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी, बीते 24 घंटे में सामने आए सिर्फ इतने केस, मौत का आंकड़ा बढ़ा रहा टेंशन



भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है, वहीं मौत के आकंड़े सरकार और जनता दोनों की टेंशन बढ़ा रहा हैं। हर दिन कम से कम 2 से 3 हजार मरीजों की मौत हो रही है। जबकि नए मरीजों की संख्या अब 2 लाख से नीचे पहुंच गई है। महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली और यूपी जैसे राज्यों में संक्रमण कम हो रहा है।

www.covid19india.org की वेबसाइट के द्वारा जारी किए गए आंकड़े बताते हैं कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना से 2,781 मौतें हो चुकी हैं और 1.26 लाख नए केस सामने आए हैं। यह पिछले 55 दिन में सबसे कम आंकड़े हैं।

बीते 24 घंटे में सामने आई रिपोर्ट बताती है कि 1,26,649 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद पूरे देश में अब तक 2,81,73,655 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। वहीं अभी भी देश में 18,90,975 मरीज एक्टिव हैं।

ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी

अगर रिकवरी रेट की बात करें तो बीते 24 घंटे में 2,54,879 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक देशभर में कुल 2,59,39,504 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि मौत का आकंड़ा हर दिन टेंशन बढ़ा रहा है। एक दिन में 2,781 मरीजों की मौत हो चुकी है और अब तक देशभर में 3,31,909 मरीज अपनी जान गवा चुके हैं।