Coronavirus: देश में आज आये 60 हजार से ज्यादा नए केस, 2 हजार से कम हुई प्रतिदिन मरने वालों की संख्या - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

Coronavirus: देश में आज आये 60 हजार से ज्यादा नए केस, 2 हजार से कम हुई प्रतिदिन मरने वालों की संख्या

 


Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस भारत के मामले धीरे धीरे कम होते जा रहे हैं। यानी कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब कंट्रोल हो रही है। क्योंकि दैनिक मामलों के साथ-साथ देश में कोरोना वायरस से प्रतिदिन मरने वालों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है। बीते कई दिनों से देश में कोरोना वायरस के 60,000 से 70000 के बीच नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। देश में भले ही कोविड-19 की रफ्तार और मरने वालों की संख्या कम हो गई हो लेकिन अभी भी खतरा पूरी तरह से बरकरार है। जरा सी लापरवाही हमें मुश्किलों में डाल सकती है। इसलिए महामारी से जंग जीतने के लिए देशभर में वैक्सीनेशन का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।

देश में कोरोना के 60 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए

* बीते 24 घंटे में 60735 नये मामले आए।

* बीते 24 घंटे में कुल 97743 मरीज ठीक हुए।

* बीते 24 घंटे में 1647 लोगों की मौत हुई

* देश में अब तक कुल संक्रमित की संख्या 2,98,23,546 हो गई है।

* देश में अब तक 2,86,78,390 लोग ठीक हुए।

* अब तक कुल मौतें 3,85,137 मौतें हुईं।

* अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या 760019 है।

समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 33,00,085 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 27,23,88,783 हो गया है। वहीं देश में अब कोरोना वायरस के एक्टिव मामले 74 दिनों बाद सबसे कम हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 96.16% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.98% है। जबकि, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,02,009 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 38,92,07,637 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।