BREAKING NEWS, हम तत्काल प्रभाव से रविवार के कोरोना कर्फ़्यू को समाप्त कर रहे हैं। CM ने TWITTER पर शेयर की जानकारी - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

BREAKING NEWS, हम तत्काल प्रभाव से रविवार के कोरोना कर्फ़्यू को समाप्त कर रहे हैं। CM ने TWITTER पर शेयर की जानकारी


मध्यप्रदेश भोपाल |मध्यप्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है,प्रदेश में अब 35 जिले में एक भी COVID19 पॉज़िटिव केस नहीं आया है,पहली बार एक्टिव केस की संख्या घटकर एक हज़ार के नीचे आई है। हमारी पॉज़िटिविटी दर घटकर 0.06% रह गई है। ऐसी स्थिति में फिलहाल रविवार को भी CoronaCurfew लगाना औचित्यहीन लग रहा है।


हम तत्काल प्रभाव से रविवार के कोरोना कर्फ़्यू को समाप्त कर रहे हैं। जिन्हें अपनी दुकानें खोलना हों, आर्थिक गतिविधियाँ जारी रखना हों, वे नियमानुसार COVID19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपनी गतिविधियाँ चालू रख सकते हैं। रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू पूर्ववत जारी रहेगा।