चीन (China) में आज सुबह भीषण गैस पाइप में विस्फोट (gas pipe explosion) में 11 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 37 लोग घायल हो गए। इस घटना की जानकारी आधिकारिक मीडिया ने दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गैस पाइप (gas pipe) में धमाका झांगवान जिले के शियान शहर (shiyan city) में सुबह करीब 6.30 बजे हुआ। धमाके (Blast) की आवाज कई किलोमीटर (KM) दूर तक सुनी गई। जानकारी के अनुसार, जिले में एक बाजार (Markeet) सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। सरकारी चैनल सीजीटीएन-टीवी (CGTN-TV) के मुताबिक, धमाका इतना जोरदार था कि कई इमारतें तबाह (buildings destroyed) हो गईं। इस हादेस में 11 लोगों की मौत और 37 अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है।
घटनास्थल के वीडियो और फोटो वायरल
हांगकांग (Hong Kong) के न्यूज पेपर साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (news paper south china morning post) के अनुसार, धमाका शियान के यान्हु बाजार (yanhu market) में हुआ। इस दौरान कई लोग नाश्ता कर रहे थे या बाजार में सब्जी खरीद रहे थे। वहीं नगर पालिका दफ्तर (municipal office) ने घटना के बाद जानकारी दी थी कि कई लोग मलबे के नीचे दब गए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'वीबो' घटनास्थल के वीडियो और फोटो (Video And Photo) भी वायरल हुए हैं।
जिसमें दिखाया गया है कि कई मकान ढह गए और बचाव कर्मी इन तबाह हुए घरों से बड़े पैमाने पर मलबा हटा रहे हैं। फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद है।